{"_id":"6908862fa4574f3eeb07263d","slug":"video-sirmour-in-the-training-workshop-teachers-were-told-how-to-give-extra-practice-to-children-from-zero-period-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों को बताया जीरो पीरियड से बच्चों को अतिरिक्त अभ्यास कैसे दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों को बताया जीरो पीरियड से बच्चों को अतिरिक्त अभ्यास कैसे दें
समग्र शिक्षा एवं कोनवीजीनियस कंपनी ने जिला सिरमौर के शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत वर्कबुक एवं जीरो पीरियड.., विषय पर एक दिवसीय पैटर्न प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के करीब 400 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एलईपी की जिला समन्वयक पूनम गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना, वर्कबुक के प्रभावी उपयोग के माध्यम से अधिगम को स्थायी बनाना और जीरो पीरियड के माध्यम से बच्चों को अतिरिक्त अभ्यास एवं पुनरावृत्ति का अवसर प्रदान करना था। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को वर्कबुक के उपयोग की रणनीतियां, अभ्यास आधारित शिक्षण, और दैनिक शिक्षण योजना में जीरो पीरियड के समावेश के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रूप से जीरो पीरियड आयोजित करने से विद्यार्थियों की सीखने की गति में उल्लेखनीय सुधार होता है। रिसोर्स पर्सन के रूप में अजय दुबे एवं कोनवीजीनियस के पूरन जी रहे। इस अवसर पर अंतिम एक दिवसीय कार्यशाला में समग्र शिक्षा के वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा ने सभी अध्यापको को महत्वपूर्ण जानकारी दी और शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्राप्त सुझावों को विद्यालय तक ले जाने के कहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।