{"_id":"690784a00dd1614c2a030bb9","slug":"video-kanpur-devotional-notes-echoed-during-the-sri-ram-janmotsav-katha-at-shri-kripa-dham-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"कानपुर: श्री कृपा धाम में श्रीराम जन्मोत्सव कथा में गूंजे भक्ति के सुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: श्री कृपा धाम में श्रीराम जन्मोत्सव कथा में गूंजे भक्ति के सुर
रावण का वध देवताओं या गंधर्वों के लिए संभव नहीं था, इसलिए भगवान विष्णु को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रूप में मानव अवतार धारण करना पड़ा। भगवान कभी जन्म नहीं लेते, वे सृष्टि में अपनी लीलाओं के माध्यम से अवतरित होते हैं और मानव का कल्याण करते हैं। यह बातें रविवार को चार खंबा कुआं के निकट कालपी रोड पर स्थित श्री कृपा धाम मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी महाराज ने भक्तों से कही।
उन्होंने माता कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी के माध्यम से प्रभु अवतरण की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि तीनों माताओं को वरदान स्वरूप प्राप्त फल से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का अवतरण हुआ, जिन्होंने लोककल्याण के लिए अपनी दिव्य भूमिकाएं निभाईं। महाराज ने कहा कि श्रीराम जोड़ने वाले हैं, जबकि रावण ने सदा विभाजन किया। श्रीराम ने जनक और दशरथ के कुल को जोड़ा, समुद्र पर सेतु बनाकर एक देश को दूसरे देश से जोड़ा, जबकि रावण ने समाज, वेद, शास्त्र और यज्ञशालाओं को तोड़ा। रावण के जन्म और तपस्या का वर्णन करते हुए आचार्य ने बताया कि महाराज प्रताप भानु को प्राप्त श्राप के कारण वह अगले जन्म में रावण के रूप में उत्पन्न हुए। पुलस्त्य कुल में जन्म लेकर उन्होंने दस हजार वर्षों तक घोर तप किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चार वेद और छह शास्त्रों का गहन ज्ञान प्राप्त हुआ, इसी कारण वे ‘दशानन’ कहलाए। कथा के दौरान श्रीराम जन्मोत्सव के भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कथा के दौरान मुख्य यजमान सुनील कपूर, सपना कपूर, दिशा कपूर, श्रुति कपूर, आचार्य प्रमोद तिवारी, व्यवस्थापक राजीव चतुर्वेदी, पंकज झा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।