Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
A young woman was kidnapped in a dramatic, film-style abduction in Narnaul; police rescued her from Jhajjar and arrested four suspects.
{"_id":"69073280103ec78e8f067d24","slug":"video-a-young-woman-was-kidnapped-in-a-dramatic-film-style-abduction-in-narnaul-police-rescued-her-from-jhajjar-and-arrested-four-suspects-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में युवती का फिल्मी अंदाज में किया अपहरण, पुलिस ने झज्जर से की बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में युवती का फिल्मी अंदाज में किया अपहरण, पुलिस ने झज्जर से की बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
नारनौल क्षेत्र के एक गांव में फिल्मी अंदाज में शनिवार शाम को एक युवती का अपहरण कर गाड़ी सवार युवक भाग गए। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर झज्जर से युवती को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है जब युवती का अपहरण परिजनों के सामने ही किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मात्र सात घंटे में गुत्थी को सुलझाया और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एक गांव से एक युवती का अपहरण टाटा पंच गाड़ी में सवार युवकों ने परिजनों के सामने कर लिया। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर लगभग सात घंटे के भीतर युवती को झज्जर से बरामद कर लिया।
इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी युवती के ही गांव के रहने वाले तथा सगे भाई हैं। जिनको लड़की पहले से ही जानती थी, जबकि बाकी दो अन्य मोहनपुर गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई टाटा पंच गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मात्र सात घंटे में लड़की को सुरक्षित बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पुलिस की बड़ी सफलता है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।