{"_id":"6906e4e47269db371d013ccf","slug":"video-elephants-created-havoc-in-gpm-damaged-the-crops-of-eight-farmers-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"जीपीएम में हाथियों ने मचाया उत्पात, आठ किसानों की फसल को पहुंचाया नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम में हाथियों ने मचाया उत्पात, आठ किसानों की फसल को पहुंचाया नुकसान
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों में 10 हाथियों का एक झुंड मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र के बेलझिरिया सहित आसपास के इलाकों में पहुंचा, जिसने किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब तक लगभग आठ किसानों की फसलें इन हाथियों के हमले से पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। इन 10 हाथियो का दल एमसीबी जिले के बलबहरा इलाके से मरवाही वन मंडल की सीमा में पहुचा और जमकर उत्पात मचाया है,,फिलहाल अभी वर्तमान में ये 10 हाथियो का दल मध्यप्रदेश के अनुपपुर छत्तीसगढ़ के एमसीबी और मरवाही वनमंडल से लगे बॉर्डर इलाकों में मौजूद है। हाथियों के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रात के समय झुंड के खेतों और गांव के पास पहुंचने से लोग डरे सहमे हैं,,वही मरवाही वन मंडल की वन टीम लगातार हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। वन अमले द्वारा ड्रोन और गश्ती दलों के माध्यम से झुंड की लोकेशन की निगरानी की जा रही है। विभाग की ओर से ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मरवाही वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद ने जानकारी दी है यह 10 हाथियों का दल एमसीबी जिले से मरवाही वन मंडल पहुचा है और लगभग 8 किसानों के फसलों को नुकसान पहुचाया है,,फिलहाल वन अमला उनके हर मूवमेंट पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। साथ ही किसानों को हुए फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द ही करके उन्हें सहायता राशि उपलब्ध करवाया जा सके,,,ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों को सुरक्षित दिशा में खदेड़ने और फसलों के नुकसान की उचित भरपाई की मांग की है।फिलहाल वन अमला मध्यप्रदेश के अनुपपुर और एमसीबी जिले के वन विभाग से लगातार समन्वय बनाकर हाथियों की निगरानी कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।