Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Bhupinder Singh Hooda attacks the government over the paddy scam in Karnal, says the government is protecting the big fish.
{"_id":"690730ff45ab7aeaff072944","slug":"video-bhupinder-singh-hooda-attacks-the-government-over-the-paddy-scam-in-karnal-says-the-government-is-protecting-the-big-fish-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है
करनाल में भाजपा विधायक के राइस मिलर के साथ खड़े होने के बाद, नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को करनाल नई अनाज मंडी पहुंचे और आढ़तियों से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के स्टेट अध्यक्ष रजनीश चौधरी की आढ़त पर आढ़तियों और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।
पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि न केवल करनाल, बल्कि पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों में बड़े स्तर पर धान घोटाला हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर हाई कोर्ट के जज से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
हुड्डा ने कहा, “सरकार केवल छोटी कार्रवाई कर रही है और छोटी मछलियों को पकड़ रही है, जबकि घोटाले में शामिल बड़े लोगों को बचाया जा रहा है।”
हरियाणा दिवस के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि “सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हरियाणा आज देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। यहां 60 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो लूट, डकैती और फायरिंग जैसी वारदातें कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को ₹2100 प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन अब कई शर्तें जोड़ दी गईं। “महिलाओं के लिए गरीबों की आय सीमा एक लाख कर दी गई, जबकि अन्य के लिए यह 1.8 लाख है, ताकि महिलाओं को लाभ न मिल सके,” हुड्डा ने कहा।
हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने धान का रेट ₹3100 देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी किसान को पूरा एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) नहीं मिला। “अभिलेखों में तो पूरा भुगतान दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता में किसानों को आधा-अधूरा पैसा दिया गया है,” उन्होंने कहा।
एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।” वहीं, युवाओं के विदेश जाने और “डोंकी रूट” के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा, “यह समस्या बेरोजगारी से जुड़ी है। अगर हरियाणा सरकार युवाओं को यहीं रोजगार दे दे, तो किसी को भी अपनी जमीन बेचकर विदेश नहीं जाना पड़ेगा।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।