दमोह शहर के कसाई मंडी में गुरुवार शाम एक पशु वध के मामले में पुलिस ने रविवार को नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने से पहले उनका जुलूस निकाला। पुलिस ने नामजद 9 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325, पशुओं के प्रति क्रूरता, अधिनियम 1960 11 ( 1) आई, मध्य प्रदेश कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 10, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया। जिसमें कसाई मंडी निवासी मुरसलीन कुरैशी, फहीम कुरैशी, समीर कुरैशी, शंभू चाचा खान, साहिल कुरैशी, आकाश डूठा, छिंगे कुरेशी, फैजान खान सहित अन्य शामिल हैं। कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौ आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा कथनों के आधार पर और वीडियो फुटेज के आधार पर जो नये आरोपी चिह्नित किए जा रहे हैं उनकी तलाश भी की जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बता दें कि तीन दिन पहले शहर की कसाई मंडी क्षेत्र में एक घर में भैंस के पड़े को काट दिया गया था। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उधर गो सेवक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। गौ सेवक और कुछ असामाजिक तत्व आमने-सामने आ गए। उनके बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस मौजूद थी इसलिए बवाल नहीं बढ़ पाया। गौ सेवक वहां से लौटे और आरोप लगाया की कसाई मंडी के कुछ लोगों ने उन पर हमला किया है। हालांकि पुलिस ने हमले की बात को स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद गौ सेवको ने पुराने थाने पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मनाया तो मान गए, लेकिन उसके बाद गौ सेवक एकत्र होकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के साथ शहर में निकले और घंटाघर पर जाम लगा दिया। बाद में सभी लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी इसके बाद बवाल शांत हुआ था।
ये भी पढ़ें- इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', कलेक्टर के आदेश पर 10 फैक्ट्रियों पर जड़े ताले
उधर कसाई मंडी के लोग रविवार को पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे और कहा पुलिस दोशियों पर कार्रवाई करे सब को परेशान न करे। सीएसपी एचआर पांडे ने कहा कि यदि कोई अपराध करता है तो पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधी पकड़ा जा सके।