सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दिदौंध में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के दो आदतन अपराधियों ने एक किराना स्टोर को आग के हवाले कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी ने किसी पुराने विवाद के चलते प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।
दुकान में आग लगने के दौरान दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा भी अंदर मौजूद थे। आग की लपटों में घिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कोठी पुलिस को दी और घायल दुकानदार को कोठी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, बाद में उन्हें सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है।
ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी के आरोप में ग्वालियर पहुंचे प्रसिद्ध गायक अदनान सामी, इंदरगंज पुलिस कर सकती है पूछताछ
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोठी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जली हुई दुकान का निरीक्षण किया पुलिस ने तत्काल आरोपियों बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीमों ने गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि अब तक दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद ग्राम दिदौंध में इस वारदात के बाद से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, और गांव में अक्सर विवाद और धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह वारदात 1 नवंबर को हुई, जब अधिकांश लोग दीपावली की तैयारियों में व्यस्त थे, अचानक लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरे किराना स्टोर को राख में बदल दिया। दुकान में रखा सारा सामान और नकद भी जलकर नष्ट हो गया, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद आज घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।