{"_id":"69081479d8ce79f3a0037748","slug":"moga-harmanpreet-kaur-created-history-women-world-cup-win-village-duneka-erupted-into-celebrations-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोगा की हरमनप्रीत ने रचा इतिहास: आधी रात जश्न में डूबा दुनेका, जहां खेलती थीं क्रिकेट वहां भी बजे ढोल-नगाड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा की हरमनप्रीत ने रचा इतिहास: आधी रात जश्न में डूबा दुनेका, जहां खेलती थीं क्रिकेट वहां भी बजे ढोल-नगाड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 03 Nov 2025 08:21 AM IST
सार
मोगा जिले की रहने वाली हरमनप्रीत कौर ने दुनिया भर में मोगा का नाम रोशन किया है। आज मोगा में हर कोई अपनी इस बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है। लोगों को कई वर्षों से इस ऐतिहासिक पल का इंतजार था, जिसे हरमनप्रीत कौर ने साकार कर दिखाया है।
विज्ञापन
मोगा में जीत का जश्न मनाते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया।
पंजाब के मोगा की शान हरमनप्रीत कौर ने अपने जज्बे, कौशल और नेतृत्व से 1.5 सौ करोड़ भारतीयों के सपने को साकार कर दिया। हरमनप्रीत ने जैसे ही अफ्रीकी खिलाड़ी क्लार्क का कैच पकड़ा पकड़ा, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। हरमन ने 20 रन भी बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीत के साथ ही मोगा में हरमनप्रीत का पैतृक गांव दुनेका भी जश्न में डूब गया। लोग सड़कों पर निकल आए और आतिशबाजी की।