{"_id":"68b672b5c4986836d205ab0d","slug":"patiala-police-arrested-sanaur-aap-mla-harmeet-singh-pathanmajra-given-statement-on-flood-situation-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आप विधायक पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार: करनाल में पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी चढ़ाने का आरोप... जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आप विधायक पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार: करनाल में पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी चढ़ाने का आरोप... जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 02 Sep 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
सन्नाैर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने बीते दिन बाढ़ की स्थिति को लेकर पंजाब सरकार के अधिकारी के खिलाफ लाइव होकर बयान दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब वे पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं।

सीएम मान के साथ हरमीत सिंह पठानमाजरा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला के सन्नौर हलके से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, उसी दौरान पठानमाजरा व उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। इससे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। बाद में पठानमाजरा व उसके साथी मौके से गाड़ियों में फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: दो मासूमों की गई जान: एसी चलाकर सोया था परिवार, नींद में ही आ गई माैत.. क्या था बगल के कमरे का कनेक्शन
यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ का कहर: 12 जिलों के 2.56 लाख लोग प्रभावित, आज बारिश का रेड और कल यलो अलर्ट
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पठानमाजरा के खलफ पहले ही शिकायत की जांच चल रही थी। 26 अगस्त को संबंधित महिला ने एक नई शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें विधायक पठानमाजरा पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए थे।
शिकायतकर्ता ने एसएसपी मोहाली के समक्ष आवेदन दिया था और हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। एसएसपी मोहाली ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट के जरिए ये सभी आरोप पेश किए थे। शिकायतकर्ता ने खुद स्वीकार किया था कि वह हरमीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और अगर रिश्ते सुधरते हैं तो वह इसे जारी रखने के लिए तैयार है। अगर ऐसी स्थिति है, तब भी धारा 376 और 420 लगाई जा रही हैं। यह व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें: दो मासूमों की गई जान: एसी चलाकर सोया था परिवार, नींद में ही आ गई माैत.. क्या था बगल के कमरे का कनेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
दुष्कर्म मामले में हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक पठानमाजरा की गिरफ्तारी धारा 376 आईपीसी यानी दुष्कर्म के एक पुराने मामले में की गई थी। विधायक की सुरक्षा भी सरकार की ओर से वापस ली जा चुकी है। क्योंकि पठानमाजरा लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।बाढ़ के लिए अपनी ही सरकार को ठहराया था जिम्मेदार
उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार को पंजाब में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावित अपने सन्नौर हलके की समस्याओं को उठाया और नदी के सफाई के मुद्दे पर अधिकारियों व अपनी सरकार की आलोचना की थी।यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ का कहर: 12 जिलों के 2.56 लाख लोग प्रभावित, आज बारिश का रेड और कल यलो अलर्ट
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पठानमाजरा के खलफ पहले ही शिकायत की जांच चल रही थी। 26 अगस्त को संबंधित महिला ने एक नई शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें विधायक पठानमाजरा पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए थे।
पहले भी विवाद में रह चुका है पठानमाजरा
पठानमाजरा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2022 में पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने विधायक पर उसकी पहली शादी छिपाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी पठानमाजरा काफी सुर्खियों में रहे थे।क्या बोले पठानमाजरा के वकील
पठानमाजरा के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि हरमीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है... मामला हाईकोर्ट में लंबित था। हाईकोर्ट ने इसे निपटा दिया और डीआईजी रोपड़ रेंज को जांच के लिए नियुक्त किया। यह एफआईआर पिछले दो दिनों में बाढ़ के कारण बदले राजनीतिक परिदृश्य का नतीजा है। यह कानून के खिलाफ, तथ्यों के खिलाफ और राजनीतिक लोगों और नौकरशाही के बीच पूरी तरह से रस्साकशी है। दुष्कर्म की धारा और धारा 420 लगाई गई है।शिकायतकर्ता ने एसएसपी मोहाली के समक्ष आवेदन दिया था और हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। एसएसपी मोहाली ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट के जरिए ये सभी आरोप पेश किए थे। शिकायतकर्ता ने खुद स्वीकार किया था कि वह हरमीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और अगर रिश्ते सुधरते हैं तो वह इसे जारी रखने के लिए तैयार है। अगर ऐसी स्थिति है, तब भी धारा 376 और 420 लगाई जा रही हैं। यह व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
करनाल के डबरी से गिरफ्तार हुआ था विधायक
मंगलवार सुबह करनाल के डबरी से पंजाब पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को हिरासत में लिया था, यहां से पुलिस उन्हें पटियाला ले जा रही थी। बताया जा रहा है कि पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हुआ बताया जा रहा है। करनाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब पुलिस उन्हें यहां से लेकर गई थी, फायरिंग की घटना करनाल जिले में नहीं हुई है।सरपंच बोले-पुलिस के आने से पहले चला गया था विधायक
गांव के सरपंच सुरेश पाल ने बताया कि रात को विधायक गांव में आए थे और सुबह पंजाब पुलिस पहुंची थी। तब तक यहां से विधायक जा चुका था। गांव के चारों तरफ से नाकाबंदी थी, यहां से हिरासत में नहीं ले पाए। पांच गाड़ियां पंजाब पुलिस की थी। स्थानीय पुलिस भी थी। विधायक को दूसरे रास्ते से निकाल दिया गया, इसकी जानकारी पुलिस को 15 मिनट बाद लगी। उन्होंने भी फायरिंग की बात से इनकार किया है।मौके से पठानमाजरा का एक साथी काबू, तीन असलाह बरामद
पटियाला सीआईए स्टाफ के इंचार्ज प्रदीप बाजवा ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को पुलिस पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को उनके हरियाणा के करनाल में उनकी रिहायश से गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहां से विधायक को डबरी के स्थानीय थाने में ले जाया जा रहा था। लेकिन विधायक ने कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर व गांव वालों के हुजूम का फायदा उठाकर पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी व फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। मौके से पठानमाजरा स्कार्पियो गाड़ी में अपने साथियों के साथ फरार हो गया है, जबकि उसका एक साथी बलविंदर सिंह पकड़ा गया है। उसके पास से तीन असलाह व एक फार्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन