{"_id":"696f0ab757fbd4c5b108a91e","slug":"punjab-cabinet-meeting-at-cm-bhagwant-mann-residence-today-all-update-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Cabinet: दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर होगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट से पहले प्रस्तावों पर होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Cabinet: दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर होगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट से पहले प्रस्तावों पर होगी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में मुख्यमंत्री मान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा 22 जुलाई से शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
पंजाब कैबिनेट की बैठक
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी जिसमें बजट से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।
बैठक को लेकर सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। सूत्रों के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री मान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा 22 जुलाई से शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा।
बैठक में उद्योगपतियों को विशेष राहत देने से जुड़े प्रस्तावों और अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल किए जाने वाले अहम बिंदुओं पर भी मंथन संभव है। वहीं, महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक सहायता देने की गारंटी को बजट में शामिल करने के सीएम के एलान पर भी निर्णय लिया जा सकता है।
Trending Videos
बैठक को लेकर सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। सूत्रों के अनुसार हाल ही में मुख्यमंत्री मान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान उठाए गए मुद्दों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा 22 जुलाई से शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में उद्योगपतियों को विशेष राहत देने से जुड़े प्रस्तावों और अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल किए जाने वाले अहम बिंदुओं पर भी मंथन संभव है। वहीं, महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक सहायता देने की गारंटी को बजट में शामिल करने के सीएम के एलान पर भी निर्णय लिया जा सकता है।