{"_id":"69525a64d0c25595330de1da","slug":"punjab-cm-bhagwant-mann-on-sgpc-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसजीपीसी पर भड़के सीएम मान: कहा-श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम स्वरूप कहां गए, संगत को ये जानने का हक है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसजीपीसी पर भड़के सीएम मान: कहा-श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम स्वरूप कहां गए, संगत को ये जानने का हक है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
सीएम ने कहा कि एसजीपीसी के चुनाव 14 साल से नहीं हुए, इस पर भी कोई जवाब देने वाला नहीं है। एसआईटी को अपना काम करने दिया जाए। क्योंकि संगत सच जानना चाहती है।
विज्ञापन
सीएम भगवंत मान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के गुम होने के मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि श्री अकाल तख्त को ढाल बनाकर एसजीपीसी मनमानी कर रही है।
संगत और सिख जत्थेबंदियां जानना चाहती हैं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम हुए स्वरूप कहां गए। इसके लिए सरकार ने सीआईटी गठित की है तो एसजीपीसी क्यों सहयोग नहीं कर रही है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने साल 2020 में एसजीपीसी द्वारा पारित कुछ प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रस्तावों में एसजीपीसी खुद कहती है कि स्वरूप गुम होने के मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाए और अब नया प्रस्ताव पारित कर इसे रद्द कर दिया जाता है।
सीएम ने कहा कि एसजीपीसी के चुनाव 14 साल से नहीं हुए, इस पर भी कोई जवाब देने वाला नहीं है। एसआईटी को अपना काम करने दिया जाए। क्योंकि संगत सच जानना चाहती है। सीएम ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल कभी शेर लोगों की पार्टी हुआ करती थी आज छिपकली सरीखे लोगों की पार्टी बनकर रह गई है।
Trending Videos
संगत और सिख जत्थेबंदियां जानना चाहती हैं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम हुए स्वरूप कहां गए। इसके लिए सरकार ने सीआईटी गठित की है तो एसजीपीसी क्यों सहयोग नहीं कर रही है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने साल 2020 में एसजीपीसी द्वारा पारित कुछ प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रस्तावों में एसजीपीसी खुद कहती है कि स्वरूप गुम होने के मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाए और अब नया प्रस्ताव पारित कर इसे रद्द कर दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने कहा कि एसजीपीसी के चुनाव 14 साल से नहीं हुए, इस पर भी कोई जवाब देने वाला नहीं है। एसआईटी को अपना काम करने दिया जाए। क्योंकि संगत सच जानना चाहती है। सीएम ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल कभी शेर लोगों की पार्टी हुआ करती थी आज छिपकली सरीखे लोगों की पार्टी बनकर रह गई है।