{"_id":"6979bdc8728da5b4b0035332","slug":"rail-overbridges-to-be-built-in-doraha-and-dhuri-central-government-approved-projects-worth-rs-124-crore-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब को साैगात: दोराहा और धुरी में बनेगा रेल ओवर ब्रिज, केंद्र ने 124 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब को साैगात: दोराहा और धुरी में बनेगा रेल ओवर ब्रिज, केंद्र ने 124 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि दोनों परियोजनाएं लंबे समय से गहरी सियासी साजिशें की वजह से लटकी हुई थी मगर केंद्र सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए पंजाबियों को बड़ी राहत दी है।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय रेल मंत्रालय ने पंजाब में करोड़ों रुपये की दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 70 करोड़ रुपये की लागत से दोराहा का आरओबी और 54 करोड़ से बठिंडा सेक्शन के धुरी में आरओबी बनाया जाएगा। इससे दोनों क्षेत्रों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि दोनों परियोजनाएं लंबे समय से गहरी सियासी साजिशें की वजह से लटकी हुई थी मगर केंद्र सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए पंजाबियों को बड़ी राहत दी है। इन परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा। लोग काफी समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। धरने और प्रदर्शन भी किए जा रहे थे।
दोराहा में लेवल क्रॉसिंग नंबर 164 ए के पास और धुरी में नॉन लेवल क्रॉसिंग जीएडी पर ब्रिज बनाया जाएगा।
Trending Videos
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि दोनों परियोजनाएं लंबे समय से गहरी सियासी साजिशें की वजह से लटकी हुई थी मगर केंद्र सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए पंजाबियों को बड़ी राहत दी है। इन परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा। लोग काफी समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। धरने और प्रदर्शन भी किए जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोराहा में लेवल क्रॉसिंग नंबर 164 ए के पास और धुरी में नॉन लेवल क्रॉसिंग जीएडी पर ब्रिज बनाया जाएगा।