सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   SAD MP Harsimrat writes to Jaishankar seeks safe return of farmer Amritpal who crossed over to Pak

पाकिस्तान में अमृतपाल: सांसद हरसिमरत ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, की ये मांग, 19 दिन से पाक में फंसा किसान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 07 Jul 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार

गलती से पाकिस्तान की सीमा पार गए किसान अमृतपाल को सुरक्षित भारत लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

SAD MP Harsimrat writes to Jaishankar seeks safe return of farmer Amritpal who crossed over to Pak
सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

पंजाब के फिरोजपुर में भारत व पाकिस्तान सीमा पर गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान गया किसान अमृतपाल अभी भी पाकिस्तान में है। 23 वर्षीय किसान अमृतपाल 19 दिन से पाकिस्तान में ही फंसा हुआ है। किसान को सुरक्षित वापस लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। हरसिमरत कौर ने पाकिस्तान में फंसे किसान अमृतपाल की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


फिरोजपुर जिले के गांव खैरे के उत्तर निवासी अमृतपाल सिंह 21 जून को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अपने खेत में काम करने गया था। गलती से वह पाकिस्तान की सीमा लांघ गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरसिमरत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री से पाकिस्तान के संबंधित अधिकारियों से राजनयिक बातचीत शुरू करने और अमृतपाल की सुरक्षित भारत लाने का अनुरोध किया है।

सांसद ने लिखा कि मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को अवगत कराया है कि अमृतपाल की मानसिक परेशानी और भावनात्मक अस्थिरता के कारण वह गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गया। इस मुश्किल समय में अमृतपाल और उसके परिवार को कानूनी और वाणिज्य दूतावास तक पहुंच प्रदान की जाए। 21 जून को मानसिक रूप से तनावग्रस्त अवस्था में अमृतपाल अपने खेतों की जुताई करने गया था। किसान की जमीन भारतीय सीमा में ही है लेकिन फेंसिंग के पार है। इस क्षेत्र में किसानों को अक्सर भ्रम होता है। मानसिक स्थिति के चलते अमृतपाल अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और अब पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है।

इससे पहले शनिवार को अमृतपाल के पिता जगराज सिंह ने विदेश मंत्रालय से उनके बेटे की सुरक्षित वापस लाने की अपील की थी। अमृतपाल शादीशुदा है और उसकी तीन महीने की बेटी है। उनके पास लगभग 8.5 एकड़ जमीन है, जो बाड़ के उस पार भारतीय सीमा में स्थित है। अमृतपाल 21 जून को दोपहर बाइक पर निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। बीएसएफ ने शाम को गेट दोबारा खोला और उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

बीएसएफ ने पाक रेंजरों के साथ तीन से चार फ्लैग मीटिंग कीं। शुरुआत में पाकिस्तानी रेंजरों ने किसी अनजान व्यक्ति को देखने से इनकार किया, लेकिन 27 जून को उन्होंने पुष्टि की कि अमृतपाल पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed