{"_id":"688ca10b0dcf3397010c49ac","slug":"sanjay-verma-murder-case-cm-bhagwant-mann-arvind-kejriwal-and-manish-sisodia-met-victim-family-in-abohar-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"संजय वर्मा हत्याकांड:अबोहर पहुंचे सीएम मान, केजरीवाल और सिसोदिया, जगत वर्मा से बोले- नहीं बख्शे जाएंगे हत्यारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संजय वर्मा हत्याकांड:अबोहर पहुंचे सीएम मान, केजरीवाल और सिसोदिया, जगत वर्मा से बोले- नहीं बख्शे जाएंगे हत्यारे
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 01 Aug 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की बीते माह सात जुलाई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने अबोहर पहुंचे थे।

जगत वर्मा से मिलते केजरीवाल और सीएम मान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को अबोहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी व वियर वेल के संचालक जगत वर्मा के निवास पर पहुंचे। जगत वर्मा के छोटे भाई संजय वर्मा की हत्या पर दुख जताया। सीएम मान, केजरीवाल व सिसोदिया ने जगत वर्मा को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीमें इस दिशा में गंभीरता से जुटी हुई हैं।
बता दें कि 7 जुलाई को अबोहर में संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ होना माना जा रहा है। घटना वाले दिन अबोहर में भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वेल शोरूम के संचालक संजय वर्मा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
दो आरोपियों का हो चुका है एनकाउंटर
अबोहर के मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्हें पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए साथ लेकर गई थी। इस दौरान पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी मारे गए थे। मारे गए आरोपियों में राम रतन निवासी पटियाला और जसबीर सिंह निवासी मरदनपुर है।

Trending Videos
बता दें कि 7 जुलाई को अबोहर में संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ होना माना जा रहा है। घटना वाले दिन अबोहर में भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वेल शोरूम के संचालक संजय वर्मा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपियों का हो चुका है एनकाउंटर
अबोहर के मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्हें पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए साथ लेकर गई थी। इस दौरान पुलिस के साथ आरोपियों की मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी मारे गए थे। मारे गए आरोपियों में राम रतन निवासी पटियाला और जसबीर सिंह निवासी मरदनपुर है।