सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Sarpanches of Barnala protested against Punjabi singer Gulab Sidhu song

गायक गुलाब सिद्धू का विरोध: गाने को लेकर विवाद... पूरे गांव को पीटने की धमकी; बरनाला के सरपंचों ने दी चेतावनी

संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 27 Oct 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू का विरोध हो रहा है। सिद्धू के गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसके विरोध में बरनाला जिले के सरपंच एकजुट होकर गायक और उनके गाने का विरोध कर रहे हैं।

Sarpanches of Barnala protested against Punjabi singer Gulab Sidhu song
पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू का विरोध करते सरपंच। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाबी गायक जहां अपने गीतों में पंजाब की संस्कृति को पेश करके लोगों का दिल जीत लेते हैं, वहीं कई गायक ऐसे गीत भी गा रहे हैं, जिनके गानों से विवाद हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बरनाला से सामने आया है, जहां बरनाला के निकटवर्ती गांव फरवाही के पंजाबी गायक ने अपने गाने में गांव के चुने हुए सरपंच और गांव के लोगों के बारे में एक गीत गाया, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस गीत का बरनाला जिले के गांवों के सरपंचों द्वारा विरोध किया जा रहा है। 



बरनाला जिले से संबंधित गांवों के सरपंच डीसी कार्यालय बरनाला गेट के बाहर एकत्रित हुए और पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंचों ने पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुलाब सिद्धू एक पंजाबी गायक है। सरपंचों की उससे कोई निजी लड़ाई नहीं है, लेकिन आज सरपंच एकजुट होकर उसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू ने बीते दिनों जारी अपने पंजाबी गीत में गांव के चुने हुए सरपंच और पूरे गांव को पीटने की धमकी दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सरपंचों ने आरोप लगाया कि गायक ने जानबूझकर अपने गाने को प्रसिद्ध करने के लिए यह गीत गाया है। कुछ सरपंचों ने यह भी आरोप लगाया कि अतिरिक्त प्रसिद्धि पाने और अपना नाम जनता के सामने चमकाने की कोशिश में सरपंचों प्रति टिप्पणी की जा रही है, ताकि वह चर्चा में बने रहे। गांव के सरपंचों ने चेतावनी दी कि जब तक गुलाब सिद्धू सरपंचों की बड़ी सभा में आकर माफी नहीं मांगते, तब तक गांवों में कोई अखाड़ा या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।



इस मामले को लेकर जब गुलाब सिद्धू के गांव फरवाही के सरपंच जगसीर सिंह ने भी मामले को सुलझाने के लिए परिवार से बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सरपंच ने सभा में बताया कि गायक की मां ने कहा कि गायकों पर हमेशा पर्चे होते रहते हैं, इसकी कोई जरूरत नहीं है। इन शब्दों का इस्तेमाल गायक ने पंजाबी गाने में किया है। जिसमें "सने सरपंच सारा पिंड कुट दाऊं" गीत गाया गया था। जिसका सरपंचों द्वारा विरोध किया जा रहा है। 

सरपंचों ने एकजुट होकर विरोध करते हुए सोशल मीडिया से गाने को डिलीट करने, गाने पर प्रतिबंध लगाने और गायक से माफी मांगने की मांग की। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरपंच मिलकर गायक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगे और उसके कार्यक्रमों का भी विरोध करेंगे। सरपंचों ने गांवों और शहरों में डीजे मालिकों से भी कहा कि वे अपने डीजे पर यह गाना न बजाएं। बरनाला जिले के सरपंचों ने एकजुट होकर चेतावनी दी कि गायक गुलाब सिद्धू के खिलाफ सोमवार को बरनाला में एक बड़ा समागम होगा।


दूसरी ओर, इस मामले को लेकर गायक गुलाब सिद्धू ने दूसरे दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी थी। लेकिन गांव के सरपंच इस बात पर अड़े हैं कि गायक गुलाब सिद्धू सरपंचों के बड़े समागम में आकर माफी मांगें और इस गाने को अपने अकाउंट से हटाकर इस गाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed