सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Sidhu Moosewala new song Lock release 30 lakh views in five hours

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Lock रिलीज: सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे फैंस, पांच घंटे में 30 लाख व्यूज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 23 Jan 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना लॉक रिलीज हो गया है। गाने को वीरवार को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है और मूसेवाला के चाहने वाले गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि पांच घंटे में ही 30 लाख से ज्यादा लोग गाने को देख चुके हैं। 

Sidhu Moosewala new song Lock release 30 lakh views in five hours
Sidhu moosewala - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना रिलीज हो गया है। सिद्धू मूसेवाला के नए गीत लॉक को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। उनका नया गाना रिलीज होते ही छा गया है। सिद्धू मूसेवाला के फैन गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। नए गाने को छह घंटे में 3 मिलियन व्यूज यानी 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।  मूसेवाला का साल 2025 का यह पहला गाना है। मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। 
loader
Trending Videos


मूसेवाला का नया गाना लॉक 3 मिनट एक सेकेंड का है। गीत में सिद्धू मूसेवाला के पिता एक हीरो की तरह नजर आ रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की छवि उनके पिता बलकौर सिंह में दिख रही है। गाने की वीडियो में मूसेवाला के गांव को भी दिखाया गया है। वहीं पुरानी गाड़ियों को भी गाने में कई बार दिखाया गया है। ऐसे में मूसेवाला के चाहने वाले उनके इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है, जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं, वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। 17 जनवरी को नए गाने लॉक का पोस्टर भी रिलीज किया गया था। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।

सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने
सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही माह 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना 'रछ' रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना 'वॉर' 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना 'मेरा ना' 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम 'चोरनी' था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना 'वॉचआउट' 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना 'ड्रिप्पी' 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना '410' 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना 'अटैच' 30 अगस्त को रिलीज हुआ था।

सभी गानों को प्रसंशको ने दिया प्यार
सिद्धू मूसेवाला के नए गीत को लेकर अभिभावकों व उसके प्रशंसों में भारी उत्साह है। मूसेवाला की मौत के बाद एसवाईएल, वाच आउट, मोरनी, चोरनी, मेरा ना और अटैच गानों को प्रशंसकों ने खास माना और खूब प्यार भी दिया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गैंगस्टरों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौत के बाद से मूसेवाला के चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस उनके गानों के जरिये उन्हें याद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed