{"_id":"68c41c40cb265a01530bdc4a","slug":"six-accused-in-sidhu-moosewala-murder-case-will-have-physical-appearance-in-mansa-court-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moosewala Murder Case:अदालत में पेश किए जाएंगे ये छह आरोपी, भावुक हुए मूसेवाला के पिता, कोर्ट ने मंजूर की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moosewala Murder Case:अदालत में पेश किए जाएंगे ये छह आरोपी, भावुक हुए मूसेवाला के पिता, कोर्ट ने मंजूर की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में आरोपियों की फिजिलकल तौर पर मानसा कोर्ट में पेशी होगी। अदालत ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की अपील को मंजूर करते हुए आरोपियों को पेश करने का आदेश दिया है।

बलकाैर सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मानसा की जिला अदालत में अगली सुनवाई के दौरान आरोपियों को पेश किया जाएगा। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने छह आरोपियों को कोर्ट में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये पेश किया जा रहा था।

Trending Videos
शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सेशन जज मनजिंदर सिंह की कोर्ट में गवाह के तौर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पेश हुए। सुनवाई के दौरान बलकौर सिंह भावुक हो गए। बलकौर सिंह ने अदालत में कहा कि उनकी आंखों की रोशनी कमजोर हो चुकी है और वह स्क्रीन पर आरोपियों को साफ नहीं देख पाते, इसलिए वे अपने बेटे के हत्यारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल मामले में सभी आरोपी जेल में बंद हैं। आरोपियों को शुक्रवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। सिद्धू मूसेवाला के पिता की अपील पर अदालत ने जेल प्रशासन को मूसेवाला हत्याकांड में उसकी रेकी करने वाले साथी संदीप केकड़ा, उसके भाई बलदेव निक्कू, प्रियवर्त फौजी, अंकित सिरसा, कुलदीप केशव और दीपक मुंडी को अगली सुनवाई 26 सितंबर को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। तीन साल से अदालत से केस की पैरवी कर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि वह अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाकर ही राहत की सांस लेंगे।
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में शूटरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला अपनी थार में दोस्तों के साथ किसी रिशतेदार के पास जा रहे थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली थी। मामले में 30 से अधिक आरोपी शामिल हैं और इस केस का ट्रायल स्थानीय मानसा कोर्ट में चल रहा है।