फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत शुरू: पीएम मोदी ने ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी, रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू पहुंचे
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि यह ऐतिहासिक कदम फिरोजपुर को विकास की नई पटरी पर ले जाएगा और व्यापारियों सहित समूचे क्षेत्र को इसका व्यापक लाभ मिलेगा।
विस्तार
पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर से शनिवार को दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि यह ऐतिहासिक कदम फिरोजपुर को विकास की नई पटरी पर ले जाएगा और व्यापारियों सहित समूचे क्षेत्र को इसका व्यापक लाभ मिलेगा। यह ट्रेन न केवल फिरोजपुर, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। अब फिरोजपुर का नाम देश के बड़े शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया है।
पंजाब में रेलवे का कोई प्रोजेक्ट पेंडिंग नहीं रहने देंगे
पंजाब में रेलवे का कोई प्रोजेक्ट पेंडिंग नहीं रहने देंगे। इसके अलावा पट्टी-मल्लांवाला परियोजना भी जल्द पूरी की जाएगी। ये बातें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार फिरोजपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देते समय कहीं।
बिट्टू ने कहा कि पंजाब में जो भी रेलवे के प्रोजेक्ट लंबे समय से अधर में लटके हुए थे उन सभी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालवा-माझा को जोड़ने वाली रेल पटरी पट्टी और मल्वांवाला के बीच जल्द ट्रैक बिछाया जाएगा। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर को कई नई ट्रेन दी गई हैं। ताकि यहां के लोग ट्रेन के माध्यम किसी भी शहर में आसानी से यात्रा कर सके। उन्होंने कहा इंटरसिटी ट्रेन जो मोगा तक आती थी उसे फिरोजपुर तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा और भी कई ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें फिरोजपुर से जल्द चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पट्टी और मल्वांवाला के बीच ट्रैक बिछने के बाद राजस्थान सीधा श्रीनगर से जुड़ जाएगा और राजस्थान की तरफ से भी कई ट्रेन फिरोजपुर से होकर अन्य शहरों के लिए गुजरेगी।
ट्रेन का प्रस्तावित समय
ट्रेन सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर से रवाना होकर फरीदकोट, बठिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत होते हुए दोपहर 2:35 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में शाम 4:00 बजे दिल्ली से चलकर रात 10:35 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। बिट्टू ने हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया है।
धूरी से वंदे भारत ट्रेन रवाना, रेल मंत्री बिट्टू ने भगवंत मान पर कसा तंज
मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र धूरी से शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन धूरी को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम और प्रेस वार्ता में रेल मंत्री बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला।बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री हर वक्त मजाक उड़ाने और तंज कसने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन विकास के नाम पर संगरूर और धूरी को कुछ नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मान न तो धूरी में पुल बनवा पाए और न ही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की दिशा में कोई ठोस कदम उठा सके हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि सीएम मान ने हाल ही में कहा था कि बिट्टू कुछ नहीं करवा सकता, उससे तो रेलवे स्टेशन पर टी-स्टॉल ही खुलवा लो। आज उसी धूरी स्टेशन पर तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन खड़ी है जो सीधे दिल्ली से जोड़ेगी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की जनता के बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सुविधाएं जुटाने में लगे हैं, चाहे वह गाड़ियों के काफिले हों, सुरक्षा व्यवस्था हो या आलीशान घर। बिट्टू ने कहा कि धूरी को रेलवे क्षेत्र में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा और जल्द ही अन्य रेल परियोजनाएं भी यहां लाई जाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस रफ्तार से वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी, उसी रफ्तार से भाजपा पंजाब में अपना परचम लहराएगी।
वंदे भारत के बरनाला स्टॉपेज ना होने से लोगों में निराशा
भारत सरकार ने आज पंजाब के मालवा क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन फिरोजपुर से चलकर मालवा के विभिन्न जिलों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।शनिवार को पहले दिन वंदे भारत बरनाला शहर से गुजरी, लेकिन बरनाला रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं था। वंदे भारत को लेकर बरनाला के लोगों में काफी खुशी है और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू भी बांटे। लेकिन बरनाला में आम आदमी पार्टी के दो सांसद होने के बावजूद इस ट्रेन के यहां न रुकने से लोगों में निराशा भी देखी गई। आप सांसद मीत हेयर ने ट्रेन के लिए संघर्ष की चेतावनी दी।
कुलदीप मित्तल, हरीश बंसल ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का बरनाला रेलवे स्टेशन पर ठहराव होना चाहिए। क्योंकि बरनाला एक बड़ा जिला है और अगर यह ट्रेन यहां रुकेगी तो लोगों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि इस ट्रेन का बरनाला रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए।
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि वे इस ट्रेन के बरनाला रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए रेल मंत्री से लगातार मिलते रहे हैं और मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि यह ट्रेन बरनाला स्टेशन पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न केवल सांसद के साथ, बल्कि पूरे बरनाला और इस जिले के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि वे बरनाला रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के रुकने के लिए लगातार संपर्क में हैं और मंत्री कार्यालय ने उन्हें एक सप्ताह तक इस ट्रेन के रुकने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि वे एक दिसंबर तक इंतजार करेंगे और सरकार से इस ट्रेन के बरनाला रेलवे स्टेशन पर रुकने की मांग करेंगे। अगर यहां रेल नहीं रुकी, तो वह एक दिसंबर के बाद बरनाला रेलवे स्टेशन पर स्थाई संघर्ष शुरू कर देंगे।