सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Women Commission will write letter to DGP against former CM Charanjit singh Channi

पूर्व सीएम की बढ़ी मुश्किलें: चन्नी के खिलाफ एक्शन की तैयारी में आयोग; महिलाओं पर की थी टिप्पणी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 20 Nov 2024 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मामले में महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। वहीं अब चन्नी के खिलाफ महिला आयोग कार्रवाई की तैयारी में है। 

Women Commission will write letter to DGP against former CM Charanjit singh Channi
पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

जालंधर से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग की तरफ से विवादित बयान देने के मामले में उनके खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी जाएगी। चन्नी ने मामले में माफी मांग ली है, लेकिन आयोग की तरफ से जारी नोटिस पर पेश न होने के चलते चन्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बता दें कि बीते दिनों गिद्दड़बाहा सीट पर उप चुनाव के चलते सांसद चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी। इसमें उन्होंने महिलाओं, ब्राह्मणों व जाटों पर टिप्पणी की थी। इसके बाद ही महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी करके आयोग के समक्ष पेश होकर जवाब देने के लिए कहा था। आयोग के अनुसार चन्नी को दो बार उनकी अधिकारिक ईमेल आईडी पर दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक वह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। आयोग अभी कुछ समय इंतजार करेगा, जिसके बाद मामले में बनती कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


चन्नी ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी
चन्नी ने माफी मांगते समय मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह वाक्य हाल ही में कहीं सुना था। चुनाव प्रचार के दौरान वह इस चुटकुले को सुना बैठे। उन्होंने कहा मेरी मंशा किसी वर्ग या समाज को ठेस पहुंचाने के नहीं थी। सांसद चन्नी ने यहां तक कहा कि उनके परिवार ने उन्हें यह संस्कार नहीं दिए हैं।  मुझे हर वर्ग के लोग वोट देते हैं, तभी मैं आज सांसद बन पाया हूं, मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।

पिता ने हमेशा झुककर चलना सिखाया 
माफी मांगते हुए अंत में चन्नी ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे हमेशा झुककर चलना सिखाया है। बता दें सांसद चन्नी हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सूर्खियों में बने रहते हैं। बीते लोकसभा चुनाव में चन्नी ने बीबी जागीर कौर के साथ बहन के नाते मजाक किया था, लेकिन इस पर भी उन्हें आयोग से नोटिस हुआ था। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी वह पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ टिप्पणी करने पर काफी सूर्खियों में आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed