{"_id":"68ff500f395e1cf5270de1c0","slug":"work-on-tent-city-begins-in-anandpur-sahib-for-350th-martyrdom-day-of-guru-tegh-bahadur-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"350वां शहीदी दिवस: आनंदपुर साहिब में टेंट सिटी का काम शुरू, रोजाना 12 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
350वां शहीदी दिवस: आनंदपुर साहिब में टेंट सिटी का काम शुरू, रोजाना 12 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
टेंट सिटी का काम शुरू।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मना रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास से समारोहों की शुरुआत हो गई है। आनंदपुर साहिब में पहली बार नौंवे पातशाह के जीवन, शिक्षाओं और शहादत पर आधारित शो होगा। रोजाना 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं आएंगे। टेंट सिटी स्थापित की जा रही है।
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह टेंट सिटी तीन स्थानों अगमपुर, पीएसपीसीएल ग्राउंड मटौर और झिंझड़ी में स्थापित की जा रही है। पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा टेंट सिटी की स्थापना पर लगभग 21.52 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस टेंट सिटी में रोजाना 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। यहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। यह टेंट सिटी 19 से 30 नवंबर तक संचालित रहेगी।
उन्होंने बताया कि टेंट की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी जानकारी शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि टेंट सिटी तक पहुंचने वाली सड़कों का नवीनीकरण कार्य भी पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
सौंद ने बताया कि इन आयोजनों की सफलता और सुचारू रूप से प्रबंधन के लिए पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है और इस दिशा में विभाग पूरी निष्ठा और समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इन पवित्र आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लें।