{"_id":"67f5479c73ef782e940541ad","slug":"jivanjot-in-police-custody-sidhu-moosewala-murder-case-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhu Moosewala: सिंगर मूसेवाला कत्ल मामले में जीवनजोत काबू, विदेश भागने की फिराक में था; एयरपोर्ट से पकड़ा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sidhu Moosewala: सिंगर मूसेवाला कत्ल मामले में जीवनजोत काबू, विदेश भागने की फिराक में था; एयरपोर्ट से पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 08 Apr 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
सिद्धू मूसेवाला के कत्ल मामले में आरोपी जीवतजोत सिंह को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा है। वह विदेश भागने वाला था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को उसके बारे में सूचना मिल गई थी।

Sidhu moosewala
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल मामले में नामजद जीवनजोत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है। इस सूचना पर मानसा पुलिस एक डीएसपी के नेतृत्व में उसे लेने दिल्ली रवाना हो गई है। इससे पहले की वह फ्लाइट में सवार हो जाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। बुधवार को उसे मानसा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि 29 मई 2022 की शाम को जिले के गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। थाना सिटी-1 पुलिस ने इस केस में नामजद जीवनजोत सिंह की गिरफ्तारी न होने के चलते उसका लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जीवनजोत सिंह विदेश भागने की फिराक में है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में लिया गया। मानसा पुलिस बुधवार को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी।

Trending Videos
बता दें कि 29 मई 2022 की शाम को जिले के गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। थाना सिटी-1 पुलिस ने इस केस में नामजद जीवनजोत सिंह की गिरफ्तारी न होने के चलते उसका लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को सूचना मिली थी कि जीवनजोत सिंह विदेश भागने की फिराक में है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में लिया गया। मानसा पुलिस बुधवार को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी।