{"_id":"693ed523407b67ba4b044c75","slug":"firing-at-indian-origin-businessman-s-house-in-canada-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punajb: कनाडा में भारतीय मूल कारोबारी के घर फायरिंग, बिश्नोई गैंग पर फिरौती मांगने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punajb: कनाडा में भारतीय मूल कारोबारी के घर फायरिंग, बिश्नोई गैंग पर फिरौती मांगने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, पंजाब
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:48 PM IST
सार
कैलेडन के मंड परिवार का कहना है कि उनके रेस्टोरेंट और घर पर गोलीबारी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के कैलेडन स्थित भारतीय मूल के रणवीर मंड के घर पर गोलियां चलने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उनसे दो मिलियन डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती देने से इंकार करने की वजह से उनके घर पर कई राउंड फायर किये गये हालांकि किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है, रणवीर मंड ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि उनके घर पर 16 गोलियां मारी गई जिनमें से कुछ उनकी कार, गैराज और घर के अंदर रसोई और दीवारों को चीरते हुये बैकयार्ड तक लगी। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैलेडन के मंड परिवार का कहना है कि उनके रेस्टोरेंट और घर पर गोलीबारी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। रणबीर मंड ने मीडिया को बताया कि सुबह गोलियों की आवाज से उनकी नींद खुल गई, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। वह डरे हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना उनके रेस्तरां पर हुई गोलीबारी के बाद हुई है।
तीन महीने पहले उनसे 20 लाख डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। मंड ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिरौती की मांग की है। मंड ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई 2015 से भारतीय जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं। इसके बावजूद वो कनाडा में भी रंगदारी लेने का अपराध कर रहा है। जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जबरन वसूली की हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। भारत की आतंकवाद-विरोधी एजेंसी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2023 में कहा था कि बिश्नोई भारत के विभिन्न राज्यों की जेलों से और कनाडा में अपने सहयोगी के माध्यम से आतंकी समूह का संचालन करता है।
कनाडा ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। मंड ने इंग्लैंड और इटली के व्हाट्सएप नंबर दिखाए जिनका इस्तेमाल उन्हें डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। मंड ने कहा कि करीब 30 साल पहले वह कनाडा में आकर बसे और अपना रेस्तरां और एक निर्माण कंपनी खोली है।अब उनकी मेहनत की कमाई पर सरेआम डाका डालने की कोशिश की जा रही है, मंड का कहना है कि उन्होंने पूरे घर में सुरक्षा कैमरे लगवा दिए हैं। फिर भी उन्हें डर है कि ऐसा दोबारा हो सकता है। मंड ने जज्बाती होते हुये कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब जानवर बन चुका है।
Trending Videos
कैलेडन के मंड परिवार का कहना है कि उनके रेस्टोरेंट और घर पर गोलीबारी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। रणबीर मंड ने मीडिया को बताया कि सुबह गोलियों की आवाज से उनकी नींद खुल गई, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। वह डरे हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना उनके रेस्तरां पर हुई गोलीबारी के बाद हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन महीने पहले उनसे 20 लाख डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। मंड ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिरौती की मांग की है। मंड ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई 2015 से भारतीय जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं। इसके बावजूद वो कनाडा में भी रंगदारी लेने का अपराध कर रहा है। जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जबरन वसूली की हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। भारत की आतंकवाद-विरोधी एजेंसी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2023 में कहा था कि बिश्नोई भारत के विभिन्न राज्यों की जेलों से और कनाडा में अपने सहयोगी के माध्यम से आतंकी समूह का संचालन करता है।
कनाडा ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। मंड ने इंग्लैंड और इटली के व्हाट्सएप नंबर दिखाए जिनका इस्तेमाल उन्हें डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। मंड ने कहा कि करीब 30 साल पहले वह कनाडा में आकर बसे और अपना रेस्तरां और एक निर्माण कंपनी खोली है।अब उनकी मेहनत की कमाई पर सरेआम डाका डालने की कोशिश की जा रही है, मंड का कहना है कि उन्होंने पूरे घर में सुरक्षा कैमरे लगवा दिए हैं। फिर भी उन्हें डर है कि ऐसा दोबारा हो सकता है। मंड ने जज्बाती होते हुये कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब जानवर बन चुका है।