सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ground Zero: Bavewali Mata's hand is on our head... we are not scared

ग्राउंड जीरो : हमारे सिर पर बावेवाली माता का हाथ... हमें डर नहीं लगता, तवी के तट से आई आवाज- जो होगा देख लेंगे

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मकवाल से रोली खन्ना Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 09 May 2025 05:51 AM IST
विज्ञापन
सार

गांव में बॉर्डर फिल्म के गाने...संदेशे आते हैं, हमें तरसाते हैं...गूंज रहे हैं। खेत किनारे, दुकानों पर डेरा जमाए बैठे लोगों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा भारत की ओर से की गई कार्रवाई है। 

Ground Zero: Bavewali Mata's hand is on our head... we are not scared
अमृतसर में ब्लैकआउट के दौरान अंधेरे में स्वर्ण मंदिर। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

शहर से 15 किमी दूर अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज ढाई किमी दूर स्थित आखिरी गांव मकवाल इन दिनों कहीं ज्यादा शांत है। गांव में बॉर्डर फिल्म के गाने...संदेशे आते हैं, हमें तरसाते हैं...गूंज रहे हैं। खेत किनारे, दुकानों पर डेरा जमाए बैठे लोगों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा भारत की ओर से की गई कार्रवाई है। 

Trending Videos


हो भी क्यों न, सीमाओं पर कहीं किसी का बेटा, किसी का भाई लगातार पाकिस्तान की एक-एक गोलियों का जवाब दे रहा है। मकवाल के बच्चे-बच्चे को यह भरोसा है कि तवी और मां बावेवाली के आशीर्वाद से उन्हें कुछ नहीं होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


65 वर्षीय बोधराज, तरसीम लाल कहते हैं कि बड़े-बड़े युद्ध हुए हैं। तवी किनारे गांवों में गोले भी बरसे हैं। हमारे गांव पर तो नहीं गिरा कभी, पर पाकिस्तान का क्या भरोसा, कब क्या कर दे। 

आसपास के तीन गांवों की महिलाओं और बच्चों को पास ही बनाए गए कैंप में शिफ्ट कराकर आए लंबरदार परवीन सिंह कहते हैं कि सतर्कता जरूरी है, इसीलिए हम लोगों ने परिवारों को शिफ्ट किया है। 

घर के पुरुष गांव की पहरेदारी संभाले हैं। कुछ दूर आगे बढ़ने पर युवाओं की टोली संग हाथों में लाठी लिए मौजूद थे खजांच चंद मानो पाकिस्तान को ललकारते हुए कहते हैं, जो होना है एक बार हो जाए। 

डर कैसा जी...जो होगा देख लेंगे
आगे बढ़ने पर कानों में भारत माता की जय और वंदे मातरम के बोल सुनाई देते हैं। खुड्डु सिंह बोलते हैं, हम तो रिफ्यूजी हैं, पर भारतीय हैं। सेना से सेवानिवृत्त मुल्क सिंह कहते हैं कि हमारे बच्चे पुंछ के पास सरहद पर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। डर कैसा जी..., जो होगा देख लेंगे। 

परिवार की चिंता थी, इसलिए उन्हें कैंप में छोड़ दिया है। अब तो हथियार भी बड़े-बड़े होते हैं, पहले छोटे होते थे, यहां नहीं गिरे कभी। कब यहां हमला हो जाए, क्या पता। पाकिस्तान को ललकारते हुए पीएम मोदी से वह मांग करते हैं कि रोज की किचकिच नहीं, जंग का डर नहीं, बस एक बार में जो होना है हो जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed