{"_id":"66e469f7785dd9d69a0ad08d","slug":"hoshiarpur-youth-returns-home-after-six-month-he-recruited-in-russian-army-2024-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"रूसी सेना में भर्ती पंजाब का युवक लौटा घर: अभी भी डर के साए में परिवार, टूरिस्ट वीजा पर गया था गुरप्रीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रूसी सेना में भर्ती पंजाब का युवक लौटा घर: अभी भी डर के साए में परिवार, टूरिस्ट वीजा पर गया था गुरप्रीत
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 13 Sep 2024 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
रूस यूक्रेन युद्ध में फंसा पंजाब का युवक घर लौट आया है। वह छह महीने से रूसी सेना में भर्ती था। हालांकि युवक का परिवार अभी भी डर के साए में है और वे युवक के बारे में किसी को कुछ बताने से भी डर रहे हैं।

रूस से युद्ध के दौरान गुरप्रीत और उसके साथी
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अभी भी जारी है। दोनों देशों में चल रहे युद्ध में पंजाब के कई युवक फंसे हुए हैं। वहीं अच्छी खबर यह है कि पंजाब के होशियारपुर का एक युवक जो रूस में फंसा हुआ था सही सलामत वतन लौट आया है। हालांकि युवक का परिवार अभी भी डर के साए में है।

Trending Videos
रूस में फंसे होशियारपुर के हारटा गांव का युवक गुरप्रीत सिंह घर लौट आया है। परिवार इस बारे में बात करने से कतरा रहा था, लेकिन जब उनके चाचा कश्मीर सिंह से मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने गुरप्रीत के घर लौटने की पुष्टि की। उसे लौटे एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है। गांव के सरपंच बलबीर सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में पास में रहने वाले एक ग्रामीण ने नाम न बताने के आग्रह के साथ बताया, मैंने पिछले 8-10 दिनों में गुरप्रीत को कुछ बार देखा है। जिस दिन से वह लौटा है, परिवार घर से बहुत कम बाहर निकलता है और उसके लौटने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताता। जब भी उन्हें कहीं जाना होता है, तो वे उसे जल्दी से गाड़ी में बिठाकर निकल जाते हैं।
ग्रामीण ने कहा कि उन्हें अभी तक केवल इतना पता चला है कि रूस में जब वह युद्ध में था, तब वहां एक विस्फोट हुआ था, जिसमें उसके चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसका उपचार अभी चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में गुरप्रीत ने कुछ अन्य भारतीय युवकों के साथ अपने परिवार को भेजे एक वीडियो में आरोप लगाया था कि नया साल मनाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर वहां जाने के बाद उन्हें जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया। वीडियो में आरोप लगाया था कि अगर वे रूसी सेना में शामिल नहीं हुए, तो उन्हें वीजा उल्लंघन के लिए 10 साल की जेल की सजा दी जाएगी। इसलिए वह लगभग छह महीने तक रूस में फंसा रहा और रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ जंग में भी लड़ा।