सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   50 bullets fired, two dead... yet police refuse to acknowledge gang war

Jalandhar News: 50 गोलियां चलीं, दो की मौत... पुलिस फिर भी गैंगवार मानने को तैयार नहीं

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 09:23 PM IST
विज्ञापन
50 bullets fired, two dead... yet police refuse to acknowledge gang war
विज्ञापन
-दोनों गुटों की पुरानी रंजिश, वर्चस्व की लड़ाई बता रही पुलिस; छह गिरफ्तार, दूल्हे व पैलेस प्रबंधन पर भी मामला दर्ज
Trending Videos

----
विकास मल्होत्रा
लुधियाना। पक्खोवाल रोड स्थित बाठ कैसल मैरिज पैलेस में शनिवार रात हुए गोलीकांड ने शहर को दहला दिया। शादी के माहौल में अचानक दो गुटों के बीच चली करीब 50 गोलियों ने हड़कंप मचा दिया। इस खूनी संघर्ष में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। चश्मदीदों के अनुसार हथियारबंद युवक समारोह में घुसे और कुछ ही मिनटों में दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। अफरातफरी में कांच-फर्नीचर टूट गए और मेहमान जान बचाकर भागते दिखे।
हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात के बावजूद पुलिस इसे गैंगवार मानने से इन्कार कर रही है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि यह गली-मोहल्ले के लड़कों की वर्चस्व की लड़ाई है न कि संगठित गैंगवार। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों के बीच पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी हैं और पुराने शहर के सुभाणी बिल्डिंग चौक पर भी इनमें गोलियां चली थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सात नामजद और 11 अज्ञात लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई आरोपियों के पास लाइसेंसी हथियार भी मिले हैं। पुलिस अब उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। दूल्हे और मैरिज पैलेस प्रबंधन पर भी कार्रवाई की गई है क्योंकि हथियार अंदर जाने दिए गए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दूल्हा वरिंदर कपूर ने अपने दोस्तों शुभम मोटा और अंकुर को शादी में बुलाया था। दोनों गुटों की पुरानी रंजिश शादी समारोह में भी टकराव का कारण बनी। कहासुनी बढ़ते ही दोनों पक्षों के साथ आए युवक गोलियां चलाने लगे। पुलिस 20 मिनट में मौके पर पहुंची और पूरे पैलेस को खाली करवाकर सील कर दिया।
कई पहलुओं पर जांच कर रहे: कमिश्नर
दूल्हे वरिंदर कपूर ने बताया कि वे बारात के साथ स्टेज की ओर जा रहे थे कि अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। उन्हें स्टेज के नीचे छिपा दिया गया। उन्होंने दावा किया कि हमलावर बाहर से दौड़ते हुए आए और फायरिंग करते हुए बाहर निकल गए। गोलीबारी के बाद शादी रुकवानी पड़ी और बाद में परिवार की सहमति से पास के मंदिर में संपन्न करवाई गई। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों तरफ से लगातार गोलियां चलीं और कई लोग बाल-बाल बचे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग में उपयोग किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है और जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article