{"_id":"68bb2188ab476af0c105d6e1","slug":"a-young-man-was-shot-dead-in-a-minor-dispute-at-a-dhaba-moga-news-c-371-1-mog1001-101609-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: ढाबे पर मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: ढाबे पर मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Fri, 05 Sep 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मोगा। मोगा के जीटी रोड स्थित एक ढाबे पर वीरवार देर रात मामूली विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार (उम्र 27 वर्ष) निवासी मोगा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11 बजे रमेश कुमार अपने दोस्त रमनदीप सिंह और दो बच्चों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी दौरान रमेश बीयर लेने के लिए पास ही स्थित शराब ठेके पर पहुंचा, जहां 7-8 युवक आपस में बहसबाजी कर रहे थे। रमेश ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, गुस्से में उनमें से एक युवक ने रमेश पर गोली चला दी। गोली लगते ही रमेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी 1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मृतक के दोस्त रमनदीप सिंह ने बताया कि मृतक की किसी से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। यह पूरी घटना सिर्फ मामूली विवाद के कारण हुई।
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात ढाबे पर रोटी खाने आए एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर परिवार के बयान दर्ज करके करवाई शुरू कर दी गई है, आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Trending Videos
मोगा। मोगा के जीटी रोड स्थित एक ढाबे पर वीरवार देर रात मामूली विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार (उम्र 27 वर्ष) निवासी मोगा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11 बजे रमेश कुमार अपने दोस्त रमनदीप सिंह और दो बच्चों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी दौरान रमेश बीयर लेने के लिए पास ही स्थित शराब ठेके पर पहुंचा, जहां 7-8 युवक आपस में बहसबाजी कर रहे थे। रमेश ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, गुस्से में उनमें से एक युवक ने रमेश पर गोली चला दी। गोली लगते ही रमेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी 1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मृतक के दोस्त रमनदीप सिंह ने बताया कि मृतक की किसी से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। यह पूरी घटना सिर्फ मामूली विवाद के कारण हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात ढाबे पर रोटी खाने आए एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर परिवार के बयान दर्ज करके करवाई शुरू कर दी गई है, आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।