{"_id":"693d78ce2d9a4578a70a3535","slug":"christian-community-apologizes-to-sidhu-moosewala-mother-over-effigy-controversy-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुतला विवाद पर सुलह: ईसाई भाईचारे ने सिद्धू मूसेवाला की मां से मांगी माफी, मानसा में हुई बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुतला विवाद पर सुलह: ईसाई भाईचारे ने सिद्धू मूसेवाला की मां से मांगी माफी, मानसा में हुई बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Dec 2025 08:01 PM IST
सार
10 दिसंबर को जालंधर के डीसी दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान लाए गए पुतलों में से एक पर गलती से सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर की फोटो लग गई थी जिस पर इसाई समाज ने माफी मांगी है।
विज्ञापन
प्रदर्शन में सिद्धू मूसेवाला की मां का फोटो लगा पुतला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर के पुतले को लेकर जालंधर में हुई कंट्रोवर्सी अब खत्म होती नजर आ रही है। इस मामले में ईसाई भाईचारे ने सिद्धू मूसेवाला की माता चरन कौर और पिता बलकौर सिंह से औपचारिक रूप से माफी मांग ली है। ग्लोबल एक्शन कमेटी के सदस्य शनिवार को मानसा के मूसा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बलकौर सिंह से लंबी बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
Trending Videos
भाईचारे के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि 10 दिसंबर को जालंधर के डीसी दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान लाए गए पुतलों में से एक पर गलती से चरन कौर की फोटो लग गई थी। यह प्रदर्शन पंजाब बचाओ मोर्चा के तेजस्वी मिन्हास और भाना सिद्धू के खिलाफ किया गया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही गलती का पता चला, पुतला जलाने से पहले ही फोटो हटा दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद गलत खबरें फैल गईं, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईसाई भाईचारे की ओर से बंटी अजनाला और सूरज ने कहा कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुई भूल थी और उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि गलती स्वीकार कर माफी मांग ली गई है और इस विवाद को अब खत्म किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया है, जिससे तनावपूर्ण माहौल शांत हुआ है।