{"_id":"69733829a0c0f826d7068d52","slug":"encounter-in-jalandhar-criminal-injured-in-police-firing-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में मुठभेड़: पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में मुठभेड़: पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
अलावलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान अलावलपुर से गांव डोला की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहा बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर एक खाली प्लॉट की ओर भागने लगा। बारिश के कारण उसकी बाइक फिसल गई जिस कारण वह गिर गया। पुलिस उसके पीछे भागी तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दी।
आरोपी को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर देहात के इलाके अलावलपुर रोड पर स्थित से गांव डोला के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बाजू में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव भुलत्थ के रहने वाले लवप्रीत उर्फ लभी के रूप में हुई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अलावलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान अलावलपुर से गांव डोला की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहा बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर एक खाली प्लॉट की ओर भागने लगा। बारिश के कारण उसकी बाइक फिसल गई जिस कारण वह गिर गया। पुलिस उसके पीछे भागी तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। आरोपी की बाजू में एक गोली लगी। गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच कर उसके पास से एक पिस्तौल और रौंद बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर से भोगपुर हाईवे किशनगढ़ चौक के पास स्थित पेट्रोल पर 19 दिसंबर को कालेज की प्रधानगी को लेकर इकट्ठे हुए एक पक्ष पर कार में सवार हो आए बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। गोलियां लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिवदासपुरा के रहने वाले गुरप्रीत गोपी और सौरव को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया था। पुलिस ने आरोपियों ने खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपी जतिंदर और रक्षित को पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। गांव भुलत्थ का लवप्रीत फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आज दबोच लिया है।