सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Robbery in Jalandhar jeweler shop stole jewelry cash at gunpoint CCTV footage

जालंधर में लूट: ज्वेलर की दुकान में घुसे हथियारबंद लुटेरे, पिस्तौल तानकर गहने-नकदी लूटी; सीसीटीवी में कैद

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 01:11 PM IST
सार

दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।

विज्ञापन
Robbery in Jalandhar jeweler shop stole jewelry cash at gunpoint CCTV footage
माैके पर जांच करते पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में गुरुवार सुबह ज्वेलर की दुकान पर सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्टल और हथियार लेकर विजय ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और कुछ ही मिनटों में लाखों की नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 


दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


तिजोरी खुलवाई, बैग में भरे पैसे

लुटेरों ने दुकान मालिक के बेटे को धमकाकर तिजोरी से नगदी निकालने को कहा। उन्होंने करीब दो मिनट में नकदी और गहनों से बैग भर लिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने दुकान मालिक के बेटे से हाथापाई भी की।

दो लाख से ज्यादा की नकदी और गहने लेकर फरार

पीड़ित परिवार के अनुसार, लुटेरे करीब 2 लाख रुपये नकद और कीमती गहने लेकर भाग गए। घटना के बाद इलाके में भय और रोष का माहौल है। व्यापारियों का आरोप है कि लुटेरों ने पहले रेकी की थी और पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय ज्वेलर्स ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed