{"_id":"6903167a54c052cd990ebc87","slug":"robbery-in-jalandhar-jeweler-shop-stole-jewelry-cash-at-gunpoint-cctv-footage-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में लूट: ज्वेलर की दुकान में घुसे हथियारबंद लुटेरे, पिस्तौल तानकर गहने-नकदी लूटी; सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में लूट: ज्वेलर की दुकान में घुसे हथियारबंद लुटेरे, पिस्तौल तानकर गहने-नकदी लूटी; सीसीटीवी में कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:11 PM IST
सार
दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।
विज्ञापन
माैके पर जांच करते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में गुरुवार सुबह ज्वेलर की दुकान पर सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्टल और हथियार लेकर विजय ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और कुछ ही मिनटों में लाखों की नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।
दुकान मालिक विजय के मुताबिक, उनके बेटे ने सुबह दुकान खोली थी। तभी तीन लुटेरे अंदर घुसे और आते ही पिस्टल तानकर धमकाने लगे। एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे दो लुटेरे गहने और नकदी समेटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन