{"_id":"691efdc6c91b74c32e0a6957","slug":"uproar-over-detention-of-youth-in-drone-robbery-case-in-jalandhar-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: ड्रोन लूट केस में युवक की हिरासत पर हंगामा, प्रेस क्लब चौक के पास परिवार और पुलिस आमने-सामने","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: ड्रोन लूट केस में युवक की हिरासत पर हंगामा, प्रेस क्लब चौक के पास परिवार और पुलिस आमने-सामने
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:15 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर के कस्बा नकोदर में ड्रोन लूट मामले में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो हंगामा हो गया। युवक के परिवार वाले और पुलिस के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
विज्ञापन
पुलिस के साथ बहसबाजी की गई।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के कस्बा नकोदर में हुए ड्रोन लूट मामले में वीरवार को जालंधर प्रेस क्लब के बाहर उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब नकोदर पुलिस पूछताछ के लिए आए युवक आशीष को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाया ही था तभी युवक के परिवार के लोग वहां पहुंच गए। परिवार के लोगों ने आशीष को पुलिस की गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बहसबाजी और हंगामा हुआ।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि आशीष से केवल पूछताछ की जा रही है। क्योंकि ड्रोन लूट मामले में कई अहम बिंदू सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले हुई घटना में अमित नाम के युवक से ड्रोन लूटे जाने के बाद पूछताछ में आशीष का नाम सामने आया। लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस प्रेस क्लब पहुंची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर आशीष की मां किरण ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बेवजह परेशान किया जा रहा है। 28 अक्तूबर को बिट्टू नामक व्यक्ति ने आशीष को फोन किया था और ड्रोन वाले युवक से संपर्क की बात कही थी। आशीष ने पवन नामक व्यक्ति का नंबर दिया था, लेकिन उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई। किरण ने कहा कि उनका बेटा पिछले तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान है और अब पुलिस ने उसे जोर-जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। परिवार का कहना है कि आशीष का लूट की घटना से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस आशीष और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।