सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Jalandhar Children came to give Air Force exam in Sports College starved local people helped them

Jalandhar: स्पोर्ट्स कालेज में एयरफोर्स का पेपर देने पहुंचे बच्चे खाने-पीने को तरसे, स्थानीय लोगों ने की मदद

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 27 Aug 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार

विद्यार्थियों का कहना था कि वह दूसरे राज्यों से पेपर देने आए हैं, लेकिन उनके ठहरने व खाने पीने का कोई प्रबंध न होने के चलते वह काफी परेशान हुए हैं।

Jalandhar Children came to give Air Force exam in Sports College starved local people helped them
खुले में लेटे पेपर देने आए विद्यार्थी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के स्पोर्ट्स कालेज में एयरफोर्स का पेपर देने पहुंचे विद्यार्थियों की हालत खराब हो गई। अलग अलग राज्यों से जालंधर पहुंचे इन विद्यार्थियों को न तो रहने के लिए कोई ठिकाना मिला और न ही खाने पीने की कोई व्यवस्था मिली। 
loader
Trending Videos


हालात यह बने कि यह विद्यार्थी देर रात तक इधर-उधर भटकते रहे। विद्यार्थियों का कहना था कि वह इतनी दूर से पेपर देने आए हैं, लेकिन उनके ठहरने व खाने पीने का कोई प्रबंध न होने के चलते वह काफी परेशान हुए हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि वह एयरफोर्स का पेपर देने के लिए शाम को ही जालंधर पहुंच गए थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि प्रबंधकों की ओर से किसी भी तरह का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन विद्यार्थियों को सड़कों पर बैठे देखकर स्पोर्ट्स कालेज के नजदीक लगते इलाके मिट्ठू बस्ती के लोग इन विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने विद्यार्थियों से सड़क पर बैठने का कारण पूछा तो विद्यार्थियों ने अपना हाल बताया। इसके बाद इलाके के लोगों ने विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने का प्रबंध करवाया। मोहल्ला वासी परमजीत सिंह ने बताया कि जम्मू, हिमाचल और हरियाणा के विद्यार्थी दोपहर से आना शुरू हो चुके थे। 

विद्यार्थियों से बातचीत की तो पता चला कि उनके रहने का कोई प्रबंध नहीं है। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ बात करके विद्यार्थियों के रहने व खाने पीने का प्रबंध किया गया। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से अपील करते कहा कि अगर विद्यार्थियों को ऐसे किसी भी तरह के पेपर के लिए बुलाया जाता है तो बच्चों के रहने का प्रबंध भी जरूर करवाया जाए, ताकि विद्यार्थी इधर-उधर न भटके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed