{"_id":"69153f6c792bfa8b720cb2a5","slug":"local-bodies-minister-dr-ravjot-reached-dav-university-jalandhar-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: निकाय मंत्री डॉ. रवजोत पहुंचे डीएवी यूनिवर्सिटी, श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान पर डाला प्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: निकाय मंत्री डॉ. रवजोत पहुंचे डीएवी यूनिवर्सिटी, श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान पर डाला प्रकाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 07:46 AM IST
सार
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
विज्ञापन
डीएवी यूनिवर्सिटी पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने डीएवी यूनिवर्सिटी में युवाओं से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
डीएवी विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने मानवता के कल्याण और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अद्वितीय बलिदान दिया, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती।
इस अवसर पर उन्होंने गुरु साहिब, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
राज्य के सभी जिलों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत पर आधारित प्रकाश और ध्वनि शो आयोजित किए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से चार नगर कीर्तन भी निकाले जा रहे हैं।
एक नगर कीर्तन 19 नवंबर को गुरुद्वारा छेवीं पातशाही श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) से और बाकी तीन नगर कीर्तन फरीदकोट, बठिंडा और गुरदासपुर से निकाले जाएंगे। इनमें से एक नगर कीर्तन 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू होकर 21 नवंबर को जालंधर में प्रवेश करेगा और 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन 21 नवंबर को जालंधर में रुकेगा।
उन्होंने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने इन कार्यक्रमों में पूरी श्रद्धा से भाग लेने की अपील भी की।
Trending Videos
डीएवी विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने मानवता के कल्याण और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अद्वितीय बलिदान दिया, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर उन्होंने गुरु साहिब, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
राज्य के सभी जिलों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शहादत पर आधारित प्रकाश और ध्वनि शो आयोजित किए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से चार नगर कीर्तन भी निकाले जा रहे हैं।
एक नगर कीर्तन 19 नवंबर को गुरुद्वारा छेवीं पातशाही श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) से और बाकी तीन नगर कीर्तन फरीदकोट, बठिंडा और गुरदासपुर से निकाले जाएंगे। इनमें से एक नगर कीर्तन 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू होकर 21 नवंबर को जालंधर में प्रवेश करेगा और 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन 21 नवंबर को जालंधर में रुकेगा।
उन्होंने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने इन कार्यक्रमों में पूरी श्रद्धा से भाग लेने की अपील भी की।