{"_id":"69667c9de77572ba18022fa3","slug":"man-caught-in-chinese-string-toes-severed-pathankot-news-c-61-1-kot1001-103502-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: चीनी डोर की चपेट में आया व्यक्ति, पैर की अंगुलियां कटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: चीनी डोर की चपेट में आया व्यक्ति, पैर की अंगुलियां कटीं
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। लोहड़ी पर्व पर एक व्यक्ति चीनी डोर की चपेट में आ गया। इसके चलते उक्त व्यक्ति की पांव की अंगुलियां कट जाने से वह गंभीर रूप में घायल हो गया।
सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आए मनीश निवासी सैली कुलियां ने बताया कि वह अपने बच्चों को घर पर छोड़ने के बाद चक्की पुल की तरफ जा रहा था और थोड़ी दूरी पर जाने के बाद वह चीनी डोर की चपेट में आ गया। चीनी डोर ने उसके पांव को बुरी तरह से घायल और लहूलुहान कर दिया, इस स्थिति में ही उसे सिविल में उपचार के लिए लाया गया। हालांकि डाॅक्टरों ने उसे बताया कि पांव के टांके लगेंगे।
पठानकोट पुलिस ने लोहड़ी पर्व से एक दिन पहले बाजारों में अनाउंसमेंट की थी कि कोई भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति चीनी डोर की बिक्री या खरीदारी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लेकिन मंगलवार को पठानकोट में चीनी डोर आसमान में मौत बनकर उड़ती रही और जिला पुलिस प्रशासन खामोश होकर देखता रहा।
Trending Videos
पठानकोट। लोहड़ी पर्व पर एक व्यक्ति चीनी डोर की चपेट में आ गया। इसके चलते उक्त व्यक्ति की पांव की अंगुलियां कट जाने से वह गंभीर रूप में घायल हो गया।
सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आए मनीश निवासी सैली कुलियां ने बताया कि वह अपने बच्चों को घर पर छोड़ने के बाद चक्की पुल की तरफ जा रहा था और थोड़ी दूरी पर जाने के बाद वह चीनी डोर की चपेट में आ गया। चीनी डोर ने उसके पांव को बुरी तरह से घायल और लहूलुहान कर दिया, इस स्थिति में ही उसे सिविल में उपचार के लिए लाया गया। हालांकि डाॅक्टरों ने उसे बताया कि पांव के टांके लगेंगे।
पठानकोट पुलिस ने लोहड़ी पर्व से एक दिन पहले बाजारों में अनाउंसमेंट की थी कि कोई भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति चीनी डोर की बिक्री या खरीदारी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लेकिन मंगलवार को पठानकोट में चीनी डोर आसमान में मौत बनकर उड़ती रही और जिला पुलिस प्रशासन खामोश होकर देखता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन