{"_id":"6942a3de09c0b68dde0b6ec2","slug":"man-convicted-of-misdeed-14-year-old-minor-has-been-sentenced-to-20-years-of-rigorous-imprisonment-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"20 साल की कठोर सजा: 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में गर्भवती थी पीड़िता, दोषी 26 साल का प्रिंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
20 साल की कठोर सजा: 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में गर्भवती थी पीड़िता, दोषी 26 साल का प्रिंस
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:06 PM IST
सार
14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी की पहचान 26 साल के प्रिंस के तौर पर हुई है।
विज्ञापन
judge court हथोड़ा
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
महानगर जालंधर के इलाके बस्ती शेख में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने दोषी करार देते हुए उसे 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दुष्कर्म के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी। दोषी युवक प्रिंस (26) ने इस घटना को अंजाम दिया था। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अगर दोषी जुर्माने की राशि जमा नहीं करता है तो उसे 6 महीने की ओर सजा काटनी होगी।
Trending Videos
दोषी ने नाबालिग को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले के बारे में जब लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला जालंधर शहर के इलाके बस्ती शेख का है, जहां दोषी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया था। पीड़िता को तेज बुखार हो गया तो उसके माता-पिता उसे इलाज करवाने डॉक्टर पास ले गए। जांच के दौरान डॉक्टर ने जो बच्ची के माता पिता को बताया, वह सुन उनके पैरों तले से जमीन खिसक गईं। डॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी गर्भवती है। जब मां ने बच्ची से प्यार से पूछताछ की, तो उसने सारी घटना के बारे में बताया। बच्ची ने कहा की दोषी युवक प्रिंस ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी, इसलिए वह चुप थी। लेकिन तबीयत खराब होने के बाद सच्चाई सामने आ गई।
इसके बाद पीड़िता बच्ची की मां ने थाना-5 में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने बच्ची के साथ यह घिनौनी हरकत की थी। इसके बाद थाना-5 पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की व कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों के आधार पर प्रिंस को दोषी करार दे दिया व उसको सख्त सजा सुनाई है।