{"_id":"68ab24bd44d6c9cfb70a8328","slug":"ran-to-save-his-life-died-after-being-hit-by-a-bus-family-members-blocked-the-highway-firozpur-news-c-16-1-pkl1066-799610-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: जान बचाने के लिए भागा<bha>;<\/bha> बस की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: जान बचाने के लिए भागा<bha>;</bha> बस की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
जलालाबाद। जलालाबाद में रविवार को पुराने विवाद के चलते स्कूटी सवार युवक का पीछा कर रहे थे। जान बचाने की कोशिश में भागते समय वह जलालाबाद फाजिल्का हाईवे पर आ गया और पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
परिवार के लोगों ने बताया कि युवक का स्थानीय व्यक्तियों के साथ डेढ़ साल पुराना विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि आरोपी लगातार उसे तंग करते और झगड़े के बहाने ढूंढते थे। रविवार को भी जब वह जलालाबाद आया हुआ था तो स्कूटी सवार आरोपियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने युवक की स्कूटी को टक्कर मारी और घेरकर मारपीट करने का प्रयास किया।
इस दौरान युवक ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की और हाईवे की ओर निकल गया। तभी सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार का कहना है कि युवक की हाल ही में शादी हुई थी लेकिन पुराने विवाद को लेकर विरोधी लगातार उसे परेशान कर रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना सिटी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। पुलिस के आश्वासन और कार्रवाई की जानकारी मिलने पर परिजनों ने धरना समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना सिटी जलालाबाद के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों हैप्पी मिड्ढा नामक व्यक्ति और पंजाब रोडवेज के अज्ञात बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और बनती कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
जलालाबाद। जलालाबाद में रविवार को पुराने विवाद के चलते स्कूटी सवार युवक का पीछा कर रहे थे। जान बचाने की कोशिश में भागते समय वह जलालाबाद फाजिल्का हाईवे पर आ गया और पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
परिवार के लोगों ने बताया कि युवक का स्थानीय व्यक्तियों के साथ डेढ़ साल पुराना विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि आरोपी लगातार उसे तंग करते और झगड़े के बहाने ढूंढते थे। रविवार को भी जब वह जलालाबाद आया हुआ था तो स्कूटी सवार आरोपियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने युवक की स्कूटी को टक्कर मारी और घेरकर मारपीट करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान युवक ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की और हाईवे की ओर निकल गया। तभी सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार का कहना है कि युवक की हाल ही में शादी हुई थी लेकिन पुराने विवाद को लेकर विरोधी लगातार उसे परेशान कर रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना सिटी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। पुलिस के आश्वासन और कार्रवाई की जानकारी मिलने पर परिजनों ने धरना समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना सिटी जलालाबाद के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों हैप्पी मिड्ढा नामक व्यक्ति और पंजाब रोडवेज के अज्ञात बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और बनती कार्रवाई की जाएगी।