{"_id":"69667c8c8da5f9a24b0ca668","slug":"youth-dies-due-to-overdose-of-chitta-jalandhar-news-c-46-1-spkl1013-109460-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। जालंधर वेस्ट इलाके में चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। लोहड़ी के दिन युवक की अर्थी उठने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार का आरोप है कि नशे की खुली बिक्री हाेने से बेटे की मौत हुई है।
मृतक की पहचान जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप इलाके के रहने वाले अमित के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो रिक्शा चालक था। उसके परिवार में उसकी मां, दो बहनें और पत्नी हैं। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। अमित की चार साल पहले शादी हुई थी। उसका दो साल का एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। परिवार की सारी जिम्मेदारी अमित के कंधों पर ही थी। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत नशे की आसान उपलब्धता के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि वे लगातार अपने बेटे को सही राह पर लाने की कोशिश कर रहे थे। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन इलाके में खुलेआम बिक रहे नशे ने आखिरकार उसकी जान ले ली। परिजनों ने नशा तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अमित घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने दो दोस्तों के पास जा रहा है। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों ने मांग की है कि इलाके में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और परिवार को इस तरह का दर्द न सहना पड़े।
Trending Videos
जालंधर। जालंधर वेस्ट इलाके में चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। लोहड़ी के दिन युवक की अर्थी उठने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार का आरोप है कि नशे की खुली बिक्री हाेने से बेटे की मौत हुई है।
मृतक की पहचान जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप इलाके के रहने वाले अमित के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो रिक्शा चालक था। उसके परिवार में उसकी मां, दो बहनें और पत्नी हैं। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। अमित की चार साल पहले शादी हुई थी। उसका दो साल का एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। परिवार की सारी जिम्मेदारी अमित के कंधों पर ही थी। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत नशे की आसान उपलब्धता के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि वे लगातार अपने बेटे को सही राह पर लाने की कोशिश कर रहे थे। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन इलाके में खुलेआम बिक रहे नशे ने आखिरकार उसकी जान ले ली। परिजनों ने नशा तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अमित घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने दो दोस्तों के पास जा रहा है। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों ने मांग की है कि इलाके में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और परिवार को इस तरह का दर्द न सहना पड़े।