सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Kanak seeds will come from UP in Punjab, many villages of Pilibhit came forward to help flood affected farmers

Punjab Flood: यूपी से आएगा कनक का बीज, बाढ़ पीड़ित किसानों की मदद के लिए पीलीभीत के कई गांवों आगे आए

नीरज कुमार, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 14 Sep 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

जगतपुर गांव निवासी कुलविंदर सिंह का कहना है कि खाली कट्टे, डीजल और कनक एकत्र किया जा रहा है। सभी की मदद करनेवाला पंजाब को आज मदद की जरूरत है। हम सभी पंजाब के साथ हैं। चंदोइया गांव निवासी सतनाम सिंह का कहना है कि वे अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पीजीआई आए हैं।

Kanak seeds will come from UP in Punjab, many villages of Pilibhit came forward to help flood affected farmers
पंजाब में फसल बर्बाद, यूपी से आएगा बीज - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में आई बाढ़ के बाद लोग मदद को आगे आ रहे हैं। पंजाब के बाढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को कनक के बीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके लिए उत्तर प्रदेश के किसान बीज का इंतजाम में लगे हैं।

loader
Trending Videos


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के किसानों ने बीज के लिए कनक एकत्र करना शुरू कर दिया है। पीलीभीत में सिखों की बड़ी तादाद है। उनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं। एक एकड़ में करीब 50 किलोग्राम कनक का बीज लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब के गांव में जाकर वहां के प्रमुख लोगों से बात कर पता किया जाएगा कि किस किसान को कितनी बीज की जरूरत है, उसी के अनुसार मदद की जाएगी। सभी लोग कनक, खाली कट्टे, डीजल और पैसे एकत्र करने में जुटे हैं। गांव के गुरुद्वारों में घोषणा के बाद मदद के लिए किसान जुटे हैं। जहां जरूरत होगी उन किसानों को मदद के रूप में कनक का बीज दिया जाएगा।

गांव दड़वा के पूर्व सरपंच और पीलीभीत जिला के पुरनपुर तहसील के गांव अभयपुर माधवपुर के निवासी गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि पूरनपुर तहसील में 180 गुरुद्वारा साहिब हैं। सभी गांव में कनक एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी गांव से कनक एकत्र कर पुरनपुर के गुरुद्वारा में एकत्र होगा। वहां से पंजाब के लिए कनक भेजा जाएगा।

गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि पंजाब में पहली नवंबर से कनक की बिजाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसानों को परेशानी न हो इस कारण गांव के लोग कनक एकत्र कर वहां भेजवाएंगे। पंजाब को हर तरह से मदद की जरूरत है। इसी कड़ी में हम सभी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। उनके गांव से 40 क्विंटल गेहूं एकत्र हुआ है। इसी तरह सभी गांवों में किया जा रहा है।

जगतपुर गांव निवासी कुलविंदर सिंह का कहना है कि खाली कट्टे, डीजल और कनक एकत्र किया जा रहा है। सभी की मदद करनेवाला पंजाब को आज मदद की जरूरत है। हम सभी पंजाब के साथ हैं। चंदोइया गांव निवासी सतनाम सिंह का कहना है कि वे अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पीजीआई आए हैं। उनके गांव में भी कनक, खाली कट्टे और डीजल एकत्र हो रहा है। सभी पूरी तरह से मदद कर रहे हैं। अभयपुर माधवपुर के रहनेवाले शुभदीप सिंह का कहना है कि मदद इसलिए जरूरी है कि कई घरों को बहुत नुकसान हुआ है। उनके घरों में कुछ भी नहीं है। आज उनकी मदद की दरकार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed