सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   65 year old patient waiting four hours for ambulance in Ludhiana civil hospital

सरकारी सिस्टम की लापरवाही: लुधियाना में एंबुलेंस के इंतजार में चार घंटे जमीन पर तड़पता रहा बुजुर्ग, और फिर...

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 24 Jul 2024 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

नहीं चाहिए ऐसा सरकारी सिस्टम, जिसकी लापरवाही किसी की जान के लिए आफत बन जाए। लुधियाना में सिविल अस्पातल में एक बुजुर्ग सरकारी एंबुलेंस के इंतजार में चार घंटे तक तड़पता रहा।

65 year old patient waiting four hours for ambulance in Ludhiana civil hospital
सड़क पर पड़ा बुजुर्ग मरीज। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकारी सिस्टम की ऐसी लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। पंजाब के लुधियाना में बेहद शर्मनाक घटना घटी है। यहां एक बुजुर्ग सरकारी एंबुलेंस के इंतजार में चार घंटे तक पड़ा रहा। लुधियाना सिविल अस्पताल में मंगलवार रात एक बुजुर्ग मरीज 108 एंबुलेंस के इंतजार में करीब चार घंटे तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा और डॉक्टरों ने उसे एंबुलेंस के आने तक बेड मुहैया करवाना या फिर सरकारी एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल में भेजने का प्रबंध करना जरूरी नहीं समझा। परिजनों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर पर कई फोन करने के बावजूद 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची और जरूरतमंद मरीज की मदद करने के बजाय ऑपरेटर भी फोन काटता रहा। इस घटना के बाद पंजाब में स्वास्थ्य सेवाएं सवालों के घेरे में है। 

loader
Trending Videos


मरीज की हालत बिगड़ती देख परिवार ने मजबूर होकर ऑनलाइन एप से टैक्सी बुक की और उसे टैक्सी में डालकर चंडीगढ़ ले गए। पीड़ित मरीज की पहचान हैबोवाल निवासी छेदीलाल (65) के रूप में हुई, जोकि करीब 25 दिन पहले शिवपुरी इलाके में ई-रिक्शा पलटने की वजह से चोटिल हुआ था। उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। हादसे के बाद राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां पर डॉक्टरों ने मंगलवार की शाम छेदीलाल को पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन उसे चंडीगढ़ ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं दी। पीड़ित के पारिवारिक सदस्यों ने 108 एंबुलेंस को कई फोन किए, लेकिन वह भी नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मरीज का परिवार एंबुलेंस के लिए सिविल अस्पताल में इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। उधर, चलने फिरने में लाचार मरीज काफी देर तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा। परिवार ने थक हारकर ऑनलाइन एप से टैक्सी बुक की और देर रात किसी तरह से टैक्सी का इंतजाम करके बुजुर्ग को चंडीगढ़ ले गए। हालांकि इस दौरान अस्पताल परिसर में सरकारी एंबुलेंस सहित 108 एंबुलेंस भी खड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद मरीज की मदद नहीं की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed