सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   ASI commits suicide in Ludhiana on duty at DIG house

अब पंजाब में ASI ने किया सुसाइड: डीआईजी हाउस में थी ड्यूटी, कनाडा में रहते हैं बच्चे; सिर में मारी गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 15 Oct 2025 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार

पचास साल के एएसआई तीर्थ सिंह कुछ साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार रात वे ड्यूटी पर थे। रात तीन बजे उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।

ASI commits suicide in Ludhiana on duty at DIG house
एएसआई तीर्थ सिंह - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के घर ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

Trending Videos


एएसआई तीर्थ सिंह (50) पिछले चार से पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। उसके साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन आठ की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ऐसी क्या परेशानी थी कि एएसआई तीर्थ सिंह को आत्महत्या करनी पड़ी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कनाडा में रहते हैं तीन बच्चे 

मूल रुप से मुल्लांपुर दाखा एरिया में रहने वाला तीर्थ सिंह पंजाब पुलिस में बतौर एएसआई तैनात था और चार पांच साल से डीआईजी हाउस में ही ड्यूटी दे रहा था। उसके तीन बच्चे कनाडा में रहते है। पुलिस के मुताबिक तीर्थ सिंह डीआईजी हाउस में मिसलेनियस स्टोर कीपर की ड्यूटी करता था। देर रात अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार रात करीब 3 बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

गोली की आवाज सुनते ही हाउस में तैनात अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तीर्थ सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत डीआईजी और रानी झांसी रोड स्थित थाना आठ नंबर को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसीपी सिविल लाइन गुरइकबाल सिंह के मुताबिक तीर्थ सिंह ने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन से जानकारी जुटाई जा रही है कि सुसाइड करने की क्या वजहें थीं। पुलिस ने साथी कर्मचारियों से भी जानकारी ली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed