सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Big incident in Ludhiana car loot

लुधियाना में बड़ी वारदात: किराये पर कार लेकर निकले युवकों पर ड्राइवर को हुआ शक... खून से सनी मिली गाड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 23 Jun 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव की मतगणना के चलते पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इसके बावजूद कार लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। चालक लापता है। 

Big incident in Ludhiana car loot
जांच करते पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रैंड वॉक मॉल लुधियाना से रविवार रात पौने तीन बजे के करीब भाडे़ पर टैक्सी लेकर मुल्लांपुर की तरफ निकले दो युवकों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने खून से सनी स्विफ्ट डिजायर कार मोही गांव के सरकारी अस्पताल से सटे खाली प्लाट से बरामद की है। टैक्सी का मालिक और ड्राइवर गुरमीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बाड़ेवाल लुधियाना लापता है।  
loader
Trending Videos


कार की सीटों और अन्य जगहों पर खून बिखरा पड़ा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि भाडे़ पर कार लेने वाले दोनों युवकों ने हमला करके गुरमीत सिंह को कहीं फेंक दिया और कार लूट कर फरार हो गए। मौके पर फॉरेंसिक और अन्य माहिर टीमें जांच में जुटी हुई हैं और ड्राइवर गुरमीत सिंह का कुछ पता नहीं चल पाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: पंजाब में नया सियासी बवाल: कैबिनेट ने मुख्य सचिव को सौंपी सभी हाउसिंग डेवलपमेंट की कमान, विपक्ष हमलावर

चालक को हो गया था शक

जानकारी के अनुसार, रात पौने तीन बजे दो मोने युवकों ने ग्रैंड वॉक मॉल से गुरमीत सिंह की टैक्सी ली और मुल्लांपुर की तरफ निकले। रास्ते में गुरमीत सिंह को शक हुआ तो उसने अपने ड्राइवर साथियों को फोन करके खतरे की बात कही। इसके बाद कई टैक्सी ड्राइवर मुल्लांपुर की तरफ गए। 

मुल्लांपुर रायकोट राज मार्ग पर रकबा के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार बहुत तेज रफ्तार जाती दिखाई दी। हालांकि उस कार की नंबर प्लेट उतार दी गई थी, लेकिन टैक्सी ड्राइवर्स ने गुरमीत सिंह की कार पहचान ली और पीछा करना शुरू किया। लुटेरे कार हिस्सोवाल गांव से होते हुये मोही की तरफ ले गए। लुटेरों को पता चल चुका था कि कई वाहन उनका पीछा कर रहे हैं। इसके बाद लूटेरों ने कार मोही के खाली प्लॉट में खड़ी की और थोड़ी दूर जाकर छिप गए। 



लुधियाना से पीछा कर रहे गुरमीत सिंह के ड्राइवर दोस्तों ने मोही गांव के अपने दोस्तों को संपर्क करके उन्हें भी बुला लिया। लुटेरे छिपे हुए थे और जब सभी वाहन वहां से गुजर गए तो लुटेरे गुरमीत की कार लेने प्लाट की तरफ जाने लगे तब तक और टैक्सी ड्राइवर वहां पहुंच गये और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद लुटेरे खेतों की तरफ भाग कर फरार हो गए। मौके पर एसपी (डी) हरकंवल कौर और थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह फॉरेंसिक और अन्य तकनिकी माहिर टीमों के साथ जांच में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed