{"_id":"68c90d075bb39263070f5a04","slug":"rohit-godara-threatens-again-in-sikar-tells-property-dealer-i-will-kill-you-and-your-family-sikar-news-c-1-1-noi1438-3410948-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: गोदारा गैंग का नया टारगेट बना प्रॉपर्टी कारोबारी, 2 करोड़ नहीं देने पर जान से मारने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: गोदारा गैंग का नया टारगेट बना प्रॉपर्टी कारोबारी, 2 करोड़ नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: सीकर ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहित गोदारा गैंग ने फतेहपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी को 2 करोड़ रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा
विज्ञापन
विस्तार
जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा लोगों को धमकी देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में गोदारा गैंग ने एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। अब फतेहपुर कस्बे के एक प्रॉपर्टी कारोबारी को भी रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती के लिए कॉल करके धमकाया है। फिरौती नहीं देने पर कारोबारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित कारोबारी ने फतेहपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
फतेहपुर के ऑयल मिल क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी नरेंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि 11 सितंबर की दोपहर उन्हें विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल बताया और कहा कि लो, रोहित गोदारा से बात करो। इसके बाद रोहित गोदारा ने कॉल पर नरेंद्र से 2 करोड़ रुपये की मांग की और धमकाया कि पैसे नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jalore News: मौत के मुंह से लौटे यात्री, तूरा नदी में बहकर किनारे अटकी बस, बाल-बाल बचे सभी सवार
फोन काटने के कुछ देर बाद नरेंद्र के व्हाट्सएप पर एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी आई, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। अगले दिन शाम को फिर कॉल आया और दोबारा पैसों की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने की चेतावनी दी गई।
जांच में सामने आया है कि राहुल, जिसने कारोबारी की बात रोहित गोदारा से करवाई, फतेहपुर इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। वह जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश चला गया और अब वहां से रोहित गोदारा के संपर्क में रहकर लोगों को धमकाने का काम कर रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 10 सितंबर को फतेहपुर के बिजनेसमैन बाबूलाल जाट को भी 2 करोड़ की फिरौती के लिए कॉल किया गया था।