सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Mega Public Service Camps; Land Titles, Pensions, Licenses and More Under One Roo

Rajasthan News: शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर; पट्टे से लेकर पेंशन तक, एक ही जगह हो सकेंगे इन 18 विभागों के काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 16 Sep 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan News:  राजस्थान में 17 सितंबर से शुरू होंगे शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर, जहां नागरिकों को पट्टा, पेंशन, प्रमाण पत्र, स्वच्छता, बिजली, स्वास्थ्य और अन्य 18 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

Rajasthan News: Mega Public Service Camps; Land Titles, Pensions, Licenses and More Under One Roo
सीएम भजनलाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का पहला बड़ा कैंप कल से शुरू करने जा रही है। प्रदेश के शहरों और गांवों में  17 सितंबर से ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत होगी। इन शिविरों में कुल 18 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। इन शिविरों में पट्टों से लेकर पेंशन तक के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से शिविरों में किए जाने वाले विभाग वार कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार रहेगी।
loader
Trending Videos

ग्रामीण सेवा शिविर -विभागवार कार्यक्रम
राजस्व विभाग :-

•    लंबित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाया जाना।
•    किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाना, किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना।
•    उपखण्ड एवं सहायक कलेक्टर न्यायालयों के लंबित नोटिसों की तामीली
•    लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना
•    आपसी सहमति से विभाजन
•    नामान्तकरण
•    मूलनिवास प्रमाणपत्र तैयार एवं वितरित करना
•    जाति प्रमाणपत्र तैयार एवं वितरित करना

यह भी पढें-  RPSC NEWS: कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का RPSC से इस्तीफा मंजूर, SI भर्ती विवाद के बाद लिया फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण विकास विभाग :-
•    पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10000 और गांव में BPL परिवारों का सर्वे
•    विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (जैसे डांग, मगरा, मेवात इत्यादि) के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य
पंचायती राज विभाग :-
•    स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण
•    स्वच्छता
वन विभाग :-
•    वृक्षारोपण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग :-
•    उपचार
•    एनसीडी स्क्रीनिंग
•    मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य
•    टीबी मुक्त भारत अभियान
•    पीएमजेवाइ
पशुपालन विभाग :-
•    पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
•    पशुओं का टीकाकरण
ऊर्जा विभाग :-
•    बिजली के झुलते तारों को खिंचवाना
•    बिल संबन्धी शिकायतों को प्राप्त करना एवं निस्तारण
कृषि विभाग :-
•    बीज मिनी किट वितरण
आयोजना विभाग:-
•    राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान (Saturation Campaign of GOI)
जनजातिय एवं क्षेत्रिय विकास विभाग :-
•    आदि कर्मयोगी अभियान के बिन्दुओं का क्रियान्वयन 
खाद्य विभाग :-
•    NFSA अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण
•    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार / सदस्यों की आधार सीडिंग
•    NFSA परिवारों / सदस्यों की ई-केवाईसी करना
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग :-
•    समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
•    पालनहार योजना
•    मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना
•    छात्रावासों का रखरखाव
महिला एवं बाल विकास विभाग :-
•    महिलाओं के लिए मैटरनिटी न्यूट्रिशन योजना
श्रम विभाग :-
•    टूलकिट / औजार सहायता योजना
आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग :-
•    जनहानि, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृति जारी करना


शहरी सेवा शिविर के दौरान किये जाने वाले मुख्य कार्य :-
1. शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु सम्पूर्ण शहर की वृहद स्तर पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जावेगी।
2. सीसी/डामर सड़क मरम्मत व पेच वर्क के कार्य किये जावेगें।
3. शहरी निकायों में स्ट्रीट लाईटों को दुरस्त किया जावेगा एवं जन सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा, अन्धेरी / सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जावेगा।
4. शहर के प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क, सामुदायिक केन्द्र, रैन बसेरा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव एवं सौन्दर्यकरण किया जावेगा।
5. नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाईन के लिकेज की मरम्मत के कार्य किये जावेगें।
6. आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जावेगी।
7. जन्म मृत्यु / विवाह पंजीयन / फायर एन.ओ.सी./ ट्रेड लाईसेंस / साईनेज लाईसेंस / सीवर कनेक्शन / ओ.एफ.सी-मोबाईल टावर एन.ओ.सी./ ई.डब्लयू.एस. प्रमाण पत्र आदि जारी किये जायेगें।
8. अनुमोदित योजनाओं के पट्टे/69-ए, 54-ई 50-बी, 60-सी के अंतगर्त पट्टे / उपविभाजन-पुर्नगठन / भू-उपयोग परिवर्तन / नामान्तरण / खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण पत्र/भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।
9. लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी किये जायेगें।
10. यू.डी. टैक्स जमा करवाने की सुगम व्यवस्था की जावेगी।
11. विभिन्न राजकीय विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर, स्वीकृति जारी की जावेगी।
12. विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किये जावेगें।
13. अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभांवित किया जायेगा।
14. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के आवेदन प्राप्त किये जावेगें।
15. पी.एम. स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम (संबंधित 173 निकायो में संचालित) के अन्र्तगत लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग कर केन्द्रीय सरकार की फ्लैगशिप सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान-धन योजना, भवन निर्माण वर्कर का पंजीकरण, वन नेशन-वन राशन कार्ड, मातृ-वन्दना योजना का लाभदिलाया जायेगा। पी. एम. स्वनिधि के लक्ष्य अनुरूप नये आवेदन पत्र भरवाना तथा लम्बित आवेदन पत्रों का ऋण वितरण करवाये जायेंगे।
16. सीएम स्वनिधि के, लक्ष्य अनुरूप, नये आवेदन पत्र प्राप्त किये जावेंगे तथा लम्बित आवेदन पत्रों का ऋण वितरण किया जावेगा।
17. राज्य सरकार/जिला प्रशासन / जन प्रतिनिधियों/नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य किये जावेंगे।
18. नमो पार्क एवं नमो वन की स्थापना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed