सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Body of computer engineer cut into three pieces found in drum in Ludhiana crime news

शरीर के तीन टुकड़े: ड्रम में मिली इंजीनियर की सिर कटी लाश... मुंबई से लुधियाना आए युवक की किसने की हत्या?

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के लुधियाना में कंप्यूटर इंजीनियर की सिर कटी लाश मिली है। लाश को तीन टुकड़ों में काटा गया था और ड्रम में डालकर एक खाली प्लाट में फेंक दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Body of computer engineer cut into three pieces found in drum in Ludhiana crime news
लुधियाना में तीन टुकड़ों में मिला युवक का शव। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के जालंधर बाईपास के पास सैक्रेट हार्ट स्कूल एरिया में वीरवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खाली प्लाट में एक ड्रम में तीन हिस्सों में कटा युवक का शव मिला। शव का कुछ हिस्सा जला हुआ था और तेज धार हथियार से काट कर शव के तीन टुकड़े किए हुए थे। वहां से गुजर रहे राहगीर ने ड्रम खोला को उसमें सिर वाला हिस्सा पड़ा था। शरीर का नीचे वाला हिस्सा आग से झुलसा हुआ था। नजारा देखते ही उसकी चीखें निकल गई और उसने शोर मचा दिया। आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

Trending Videos


सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव के तीनों टुकड़े कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मृतक की पहचान भारती कॉलोनी निवासी दविंदर सिंह (30) के रूप में हुई है। वह कंप्यूटर इंजीनियर है। दविंदर सिंह मुंबई से पांच महीने बाद लौटा था और घर पर सिर्फ 15 मिनट ही रुका था। वह कटिंग करवाने की बात कहकर घर से निकला था। दो दिन बाद उसकी तीन हिस्सों में कटी हुई लाश मिली। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शादीशुदा था दविंदर, सात महीने की बेटी
जानकारी के अनुसार दविंदर शादीशुदा था और और उसकी सात महीने की एक बेटी है। वह पांच महीने पहले ही मुंबई गया था। दो दिन पहले ही वह मुंबई से लौटा था और करीब 15 मिनट परिवार के साथ बिताने के बाद वह कटिंग करवाने का बोलकर निकल गया। उसके बाद वह वापिस नहीं लौटा।

ड्रम ले जाते सीसीटीवी में कैद हुआ दविंदर का दोस्त 
पुलिस अधिकारियों ने तुरंत फोरेंसिक टीम बुलाई और सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने परिवार का पता लगाया और उन्हें बुलाया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। फुटेज में दविंदर का एक दोस्त वैसा ही ड्रम बाइक पर ले जाते दिखा है। पुलिस को शक है कि उसके दोस्त ने ही दविंदर की हत्या की है और शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल कर फेंका है। फिलहाल पुलिस को दविंदर का दोस्त मिला नहीं है। जिससे पुलिस का शक ओर भी गहरा गया है।

क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी नार्थ किक्कर सिंह ने बताया कि एक दिन पहले ही मृतक के परिवार ने दविंदर के लापता होने की शिकायत दी थी। इसके बाद वीरवार उसका शव टुकड़ों में मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी मिले हैं, जिसके आधार पर मृतक के दोस्त पर शक है। उसे गिरफ्तार करने के बाद ही सारी कहानी पता लगेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed