{"_id":"69628d48c9b5b0daaa024c9e","slug":"68-vehicles-parked-on-highway-tracks-were-challaned-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147190-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: किसानों का छह लाख हड़प कर गन्ना क्रेशर प्लांट संचालक भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: किसानों का छह लाख हड़प कर गन्ना क्रेशर प्लांट संचालक भागा
विज्ञापन
फोटो-34-संचालकाें के भागने के बाद बंद पड़ा प्लांट। संवाद
विज्ञापन
फोटो34- संचालकाें के भागने के बाद बंद पड़ा प्लांट
- पीड़ितों ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
अमौली। चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवां में गन्ना क्रेशर प्लांट संचालक ने किसानों का करीब छह लाख रुपये हड़प कर शुक्रवार रात भाग गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र के साल्हेपुर गांव निवासी अनिल कुमार की जमीन पर सठिगवां गांव में दो माह पहले गन्ना क्रेशर शुरू किया गया था। सहारनपुर जिला के राजीपुर गांव के कुछ लोगों ने इसे डेढ़ लाख रुपये वार्षिक किराये पर लिया था। शुक्रवार रात संचालक अपना सारा सामान छोड़कर भाग निकला।
शनिवार दोपहर जब किसान गन्ना लेने पहुंचे तो वहां किसी का नहीं होने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रामपुर कुर्मी के राकेश, नंदकिशोर, सुल्तानगढ़ के रामकिशोर, अनिल और अन्य किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका करीब छह लाख रुपये बकाया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- --
पिलछे वर्ष भी किसान ठगे गए
पिछले वर्ष भी किसानों का करीब एक करोड़ लेकर नौ क्रेशर संचालक भाग निकले थे। जाफरगंज और चांदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ के दूर हैं। इन संचालकों के पास मंडी समिति और खाद्य विभाग का कोई लाइसेंस नहीं रहता है।
Trending Videos
- पीड़ितों ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
अमौली। चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवां में गन्ना क्रेशर प्लांट संचालक ने किसानों का करीब छह लाख रुपये हड़प कर शुक्रवार रात भाग गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र के साल्हेपुर गांव निवासी अनिल कुमार की जमीन पर सठिगवां गांव में दो माह पहले गन्ना क्रेशर शुरू किया गया था। सहारनपुर जिला के राजीपुर गांव के कुछ लोगों ने इसे डेढ़ लाख रुपये वार्षिक किराये पर लिया था। शुक्रवार रात संचालक अपना सारा सामान छोड़कर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार दोपहर जब किसान गन्ना लेने पहुंचे तो वहां किसी का नहीं होने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रामपुर कुर्मी के राकेश, नंदकिशोर, सुल्तानगढ़ के रामकिशोर, अनिल और अन्य किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका करीब छह लाख रुपये बकाया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पिलछे वर्ष भी किसान ठगे गए
पिछले वर्ष भी किसानों का करीब एक करोड़ लेकर नौ क्रेशर संचालक भाग निकले थे। जाफरगंज और चांदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ के दूर हैं। इन संचालकों के पास मंडी समिति और खाद्य विभाग का कोई लाइसेंस नहीं रहता है।

फोटो-34-संचालकाें के भागने के बाद बंद पड़ा प्लांट। संवाद