{"_id":"6962a18fa3a2bf09b008cd97","slug":"stopped-from-entering-the-house-the-daughter-in-law-spent-the-cold-night-at-the-door-with-her-daughter-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147168-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: घर में घुसने से रोकने पर बहू ने बेटी संग दरवाजे पर बिताई सर्द रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: घर में घुसने से रोकने पर बहू ने बेटी संग दरवाजे पर बिताई सर्द रात
विज्ञापन
फोटो-16-घर के बाहर मौजूद मां व बेटी। संवाद
विज्ञापन
ललौली। थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में शुक्रवार रात महिला को पांच साल की बेटी के साथ ससुराल के बाहर सर्द रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। आरोप है कि पति और ससुर घर में बाहर से ताला लगाकर कहीं चले गए। परिवार के अन्य सदस्य अंदर मौजूद रहे। पुलिस ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
मलवां थाने के कोराईं गांव निवासी मनीषा दुबे की शादी वर्ष 2015 में बहुआ निवासी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ फुल्लू के पुत्र ऋषिकांत द्विवेदी से हुई थी। मनीषा का कहना है कि बेटी के जन्म के बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार बदल गया। उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। हालात बिगड़ने पर वह मायके चली गई। इसके बाद ससुराल से बुलाने की कोई पहल नहीं हुई।
करीब पांच साल बाद शुक्रवार को मनीषा बेटी के साथ ससुराल पहुंची लेकिन उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पति और ससुर ने बाहर से ताला लगाकर घर छोड़ दिया। रात में सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला।
इसके बाद पुलिस ने महिला और बच्ची के लिए रजाई और कंबल की व्यवस्था कराई। मनीषा ससुराल में ही रहने की जिद पर अड़ी रही और बेटी के साथ दरवाजे के बाहर रात गुजारी। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि परिवार से बातचीत कर महिला के रहने की व्यवस्था कराई जाएगी।
Trending Videos
मलवां थाने के कोराईं गांव निवासी मनीषा दुबे की शादी वर्ष 2015 में बहुआ निवासी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ फुल्लू के पुत्र ऋषिकांत द्विवेदी से हुई थी। मनीषा का कहना है कि बेटी के जन्म के बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार बदल गया। उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। हालात बिगड़ने पर वह मायके चली गई। इसके बाद ससुराल से बुलाने की कोई पहल नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब पांच साल बाद शुक्रवार को मनीषा बेटी के साथ ससुराल पहुंची लेकिन उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। पति और ससुर ने बाहर से ताला लगाकर घर छोड़ दिया। रात में सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला।
इसके बाद पुलिस ने महिला और बच्ची के लिए रजाई और कंबल की व्यवस्था कराई। मनीषा ससुराल में ही रहने की जिद पर अड़ी रही और बेटी के साथ दरवाजे के बाहर रात गुजारी। प्रभारी निरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि परिवार से बातचीत कर महिला के रहने की व्यवस्था कराई जाएगी।

फोटो-16-घर के बाहर मौजूद मां व बेटी। संवाद