{"_id":"6962a23fd9e3fde78b01e98d","slug":"the-robber-and-his-battery-thief-accomplice-were-jailed-by-the-police-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147187-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: लुटेरे और बैटरी चोर साथी को पुलिस ने जेल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: लुटेरे और बैटरी चोर साथी को पुलिस ने जेल भेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गोपाल सिंह उर्फ अमित सिंह चंदेल को पुलिस ने साथी रमेश उर्फ झूरी लोधी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। रमेश के पास से कुछ दिन पहले ई-रिक्शा से चोरी की 11 बैटरियां भी बरामद की गई थीं।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी गोविंद, बहन किरण को ससुराल खागा से घर ले जा रहा था। लुटेरा गोपाल सिंह ने बाइक सवार भाई-बहन थरियांव थाना क्षेत्र हाईवे पर सीतापुर गांव के पास रोक लिया। इसके बाद किरण का बैग लूट लिया। ग्रामीणों की मदद से उसे असोथर थाने के सातों धरमपुर तिवारीपुर निवासी गोपाल को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने गोविंद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी के पास से चोरी का बैग, 2,500 रुपये, मोबाइल, जेवर और कानपुर से चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी रमेश को गिरफ्तार किया।
गोपाल सिंह के खिलाफ पहले से पांच चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को लूट और चोरी के मामलों में जेल भेजा गया है।
Trending Videos
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी गोविंद, बहन किरण को ससुराल खागा से घर ले जा रहा था। लुटेरा गोपाल सिंह ने बाइक सवार भाई-बहन थरियांव थाना क्षेत्र हाईवे पर सीतापुर गांव के पास रोक लिया। इसके बाद किरण का बैग लूट लिया। ग्रामीणों की मदद से उसे असोथर थाने के सातों धरमपुर तिवारीपुर निवासी गोपाल को पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने गोविंद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी के पास से चोरी का बैग, 2,500 रुपये, मोबाइल, जेवर और कानपुर से चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी रमेश को गिरफ्तार किया।
गोपाल सिंह के खिलाफ पहले से पांच चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को लूट और चोरी के मामलों में जेल भेजा गया है।