{"_id":"6962a10271fe6335bf08f31a","slug":"opened-apk-file-thinking-it-was-a-wedding-invitation-rs-85000-withdrawn-from-account-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147180-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: शादी का निमंत्रण समझकर खोली एपीके फाइल, खाते से निकले 85 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: शादी का निमंत्रण समझकर खोली एपीके फाइल, खाते से निकले 85 हजार
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। शादी के कार्ड की एपीके फाइल भेजकर साइबर अपराधियों ने एंबुलेंस चालक के खाते से 85 हजार की रकम पार कर दी। कोतवाली साइबर सेल पुलिस के प्रयास से 69 हजार 954 रुपये पीड़ित के बैंक खाते में शनिवार को वापस कराए गए।
कोतवाली क्षेत्र के मुराइनटोला निवासी सलमान खान एंबुलेंस चालक हैं। उनके पास चार जनवरी को साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल में शादी का निमंत्रण भेजा था। निमंत्रण समझकर सलमान के फाइल खोली। इसके बाद खाते से 85 हजार रुपये निकल गए।
मैसेज आने पर धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उसने कोतवाली साइबर सेल में सूचना दी। साइबर सेल ने बैंक की मदद से जिस खाते में रकम गई थी उसका लेनदेन रोकवाया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि 69.954 हजार रुपये पीड़ित को लौटाए गए हैं। करीब 15 हजार रुपये साइबर अपराधी पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग में ट्रांसफर कर चुका था।
134 मोबाइल खोजकर मालिकों को सौंपे
सर्विलांस टीम ने चोरी और गायब हुए 134 मोबाइल खोजे हैं। एएसपी महेंद्र पाल सिंह व सीओ लाइन प्रमोद कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन में विभिन्न कंपनियों के 134 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। इससे लोग प्रसन्न नजर आए। टीम ने करीब 42 लाख 18 हजार कीमत के मोबाइल लोगों को वापस किए हैं। जिले के चौकी और थानों में लोगों ने मोबाइल चोरी व खोने की शिकायत दर्ज कराई थी। सर्विलांस प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि चोरी और खोए मोबाइल को सर्विलांस के जरिये खोजा गया है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मुराइनटोला निवासी सलमान खान एंबुलेंस चालक हैं। उनके पास चार जनवरी को साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल में शादी का निमंत्रण भेजा था। निमंत्रण समझकर सलमान के फाइल खोली। इसके बाद खाते से 85 हजार रुपये निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैसेज आने पर धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उसने कोतवाली साइबर सेल में सूचना दी। साइबर सेल ने बैंक की मदद से जिस खाते में रकम गई थी उसका लेनदेन रोकवाया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि 69.954 हजार रुपये पीड़ित को लौटाए गए हैं। करीब 15 हजार रुपये साइबर अपराधी पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग में ट्रांसफर कर चुका था।
134 मोबाइल खोजकर मालिकों को सौंपे
सर्विलांस टीम ने चोरी और गायब हुए 134 मोबाइल खोजे हैं। एएसपी महेंद्र पाल सिंह व सीओ लाइन प्रमोद कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन में विभिन्न कंपनियों के 134 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। इससे लोग प्रसन्न नजर आए। टीम ने करीब 42 लाख 18 हजार कीमत के मोबाइल लोगों को वापस किए हैं। जिले के चौकी और थानों में लोगों ने मोबाइल चोरी व खोने की शिकायत दर्ज कराई थी। सर्विलांस प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि चोरी और खोए मोबाइल को सर्विलांस के जरिये खोजा गया है।