{"_id":"68ca7627bd98b8f4bd0a6165","slug":"kartik-baggan-murder-case-two-accused-arrested-in-maharashtra-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्तिक बग्गन हत्याकांड: दो आरोपी महाराष्ट्र से काबू, दोस्त ने ही की थी रेकी; कार पार्किंग पर बिगड़े थे रिश्ते","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कार्तिक बग्गन हत्याकांड: दो आरोपी महाराष्ट्र से काबू, दोस्त ने ही की थी रेकी; कार पार्किंग पर बिगड़े थे रिश्ते
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ मामले भी दर्ज थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। आरोपी साहिल तो कार्तिक का दोस्त था ही, सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी।

जानकारी देते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कार्तिक बग्गन हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से देसी पिस्तौल, देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपियों को कार्तिक के ही दोस्त साहिल ने रेकी कर सूचना दी थी कि कार्तिक कहां है। इसके बाद आरोपियों ने उसे घेर कर गोलियां मार हत्या कर दी थी। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम के रूप में हुई है। इस मामले में साहिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सैम और गौतम को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ मामले भी दर्ज थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। आरोपी साहिल तो कार्तिक का दोस्त था ही, सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी। साहिल भी कार्तिक के साथ रंजिश रखता था। 23 अगस्त की रात कार्तिक की हत्या कर दी गई।

आरोपियों को कार्तिक के ही दोस्त साहिल ने रेकी कर सूचना दी थी कि कार्तिक कहां है। इसके बाद आरोपियों ने उसे घेर कर गोलियां मार हत्या कर दी थी। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम के रूप में हुई है। इस मामले में साहिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सैम और गौतम को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ मामले भी दर्ज थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। आरोपी साहिल तो कार्तिक का दोस्त था ही, सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी। साहिल भी कार्तिक के साथ रंजिश रखता था। 23 अगस्त की रात कार्तिक की हत्या कर दी गई।