सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Kartik Baggan murder case Two accused arrested in Maharashtra

कार्तिक बग्गन हत्याकांड: दो आरोपी महाराष्ट्र से काबू, दोस्त ने ही की थी रेकी; कार पार्किंग पर बिगड़े थे रिश्ते

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 17 Sep 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ मामले भी दर्ज थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। आरोपी साहिल तो कार्तिक का दोस्त था ही, सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी।

Kartik Baggan murder case Two accused arrested in Maharashtra
जानकारी देते पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार्तिक बग्गन हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से देसी पिस्तौल, देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। 
loader


आरोपियों को कार्तिक के ही दोस्त साहिल ने रेकी कर सूचना दी थी कि कार्तिक कहां है। इसके बाद आरोपियों ने उसे घेर कर गोलियां मार हत्या कर दी थी। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम के रूप में हुई है। इस मामले में साहिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सैम और गौतम को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ मामले भी दर्ज थे। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। आरोपी साहिल तो कार्तिक का दोस्त था ही, सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी। साहिल भी कार्तिक के साथ रंजिश रखता था। 23 अगस्त की रात कार्तिक की हत्या कर दी गई।

गैंगस्टर ने दिलाई थी आरोपियों को पिस्तौल  

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों का पहले क्रिमिनल रिकाॅर्ड नहीं है। आरोपियों के साथ इस हत्याकांड में विक्की निहंग और मौलिक नामक युवक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार भी विक्की निहंग ने ही दिलाए थे। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed