{"_id":"6922f0f04d92742280053d2b","slug":"ludhiana-police-encounter-rajsthan-man-arrest-with-hand-grenade-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: राजस्थान का पुजारी... कैसे बना आतंकी? लुधियाना में ग्रेनेड के साथ पहुंचा?, घर वालों को यकीन नहीं","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: राजस्थान का पुजारी... कैसे बना आतंकी? लुधियाना में ग्रेनेड के साथ पहुंचा?, घर वालों को यकीन नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:03 PM IST
सार
पुलिस गोली में घायल हुआ राम लाल श्री गंगानगर के एक मंदिर में बतौर पुजारी है। दीपक भी उसके पास आया और पंजाब में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आने से पहले दीपक और राम लाल एक साथ चार दिन तक इकट्ठे रहे।
विज्ञापन
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के पास तीन दिन पहले कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए आए राम लाल और दीपक उर्फ दीपू को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। इस पूरे मामले का कनेक्शन राजस्थान के श्री गंगानगर का मिला है।
Trending Videos
पुलिस गोली में घायल हुआ राम लाल श्री गंगानगर के एक मंदिर में बतौर पुजारी है। दीपक भी उसके पास आया और पंजाब में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आने से पहले दीपक और राम लाल एक साथ चार दिन तक इकट्ठे रहे। इसके बाद दोनों ने प्लानिंग की और वहां से गाड़ी किराए पर की ताकि पंजाब पहुंचा जा सके। पंजाब आने से पहले राम लाल ने परिवार वालों को बताया कि वह पंजाब में किसी का झाड़ फूंक (पूजा पाठ) करने के लिए जा रहा था। उसे कुछ समय लग सकता है। परिवार वालों ने उससे यह भी नहीं पूछा कि वह कहां गया है। अब परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा आतंकी बन गया है और हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम लाल जब भी शहर से बाहर जाता था तो ड्राइवर अमित को ही साथ लेकर जाता था। अमित के वह संपर्क में था। जिस कारण अमित को सबसे पहले पता चला था कि राम लाल और दीपू को गोली लगी है। उसी ने ही राम लाल के परिवार वालों को बताया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी खड़ी कर वहां से फरार हो गया।
लुधियाना पुलिस ने अब राजस्थान पुलिस के साथ संपर्क किया है। पुलिस की एक टीम राम लाल के घर पाखरवाली इलाके में भी पहुंची है। दोनों जिलों की पुलिस संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाने में लगी है। वहीं राम लाल के परिवार वालों का कहना है कि वह ऐसा नहीं है। काफी शरीफ है। उसे गलत तरीके से फंसाया गया है।
दीपक ने राम लाल को फंसाया
राम लाल की मां वीरपाल ने बताया कि रामलाल मंदिर में पुजारी है और उसका स्वभाव भी काफी नर्म है। वह ऐसा है ही नहीं। उन्होंने कहा कि दीपक पहली बार उनके यहां आया था। उन्हें पूरा विश्वास है कि दीपक ने ही उन्हें फंसाया है। पहले उन्हें यह बताया गया कि वह हनुमानगढ़ शादी समारोह में जा रहे है। इस दौरान ही दीपक उनके घर आया। यहां दीपक 4 दिन तक रहा। घर में उनके पंजाब जाने के बारे में हमें कुछ जानकारी नहीं थी, दीपक ने बस पूजा-पाठ की बात बताई थी।
वीरपाल ने मीडिया को आगे बताया कि दीपक और रामलाल ड्राइवर अमित के साथ ही पंजाब गए थे। अमित ने ही वापस आकर बताया कि रामलाल और दीपक को पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके बाद अमित घर में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वीरपाल ने बताया कि उनका बेटा तो भक्त है और हर समय पूजा-पाठ करता है। मुझे अपने बेटे के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन गांव वाले कह रहे हैं कि बम और पिस्टल के साथ उसका बेटा पकड़ लिया गया है।
राम लाल की हालत गंभीर
वहीं ड्राइवर अमित के भाई सुनील ने बताया कि अमित ड्राइविंग का काम करता है। अमित ही रामलाल को पंजाब लेकर गया था। वह कह रहा था कि पंजाब में किसी का इलाज (पाठ-पूजा) करना है। क्योंकि वह माता करणी का भक्त है। वह घर में ही पाठ-पूजा और झाड़ फूंक का काम करता है। जिसके कारण उसके पास झाड़ फूंक करवाने के लिए लोग आते थे। रामलाल के मौसेरे भाई विकास ने बताया कि राम लाल जब भी कहीं बाहर जाता तो अमित को ड्राइविंग करने के लिए साथ लेकर जाता था। उधर, अस्पताल में उपचाराधीन राम लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। वह कभी बेहोश हो रहा है और कभी होश में आता है। जिस कारण परेशानी हो रही है। डाक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
रिमांड पर चल रहे आरोपियों से भी कई सवालों के जवाब ले रही है पुलिस
उधर, इस मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे हर्ष ओझा, शमशेर सिंह और अजय पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस के उच्चाधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे है। सूत्र बताते है कि कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और साथ ही साथ एनआईए के भी अधिकारी इस पूरे मामले की जानकारी ले रहे है। लगातार सवालों के जवाब लिए जा रहे हैं। आरोपियों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है। ताकि खुलासे हो सके और पाकिस्तानी हैंडलर का बारे में डाटा जुटाया जा रहा है।