सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Balaghat News: Major fraud in Aadhaar updation exposed, software engineer arrested

Balaghat News: आधार अपडेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Mon, 24 Nov 2025 08:06 AM IST
सार

मास्टरमाइंड मोहसीन खान को गिरफ्तार किया गया, जो 2011 से VPN की मदद से आधार मशीन की लोकेशन छिपाकर अवैध रूप से अपडेशन कर रहा था। वह अधिकृत ऑपरेटरों के फर्जी बायोमेट्रिक बनाकर सिस्टम तक पहुंच हासिल करता था।

विज्ञापन
Balaghat News: Major fraud in Aadhaar updation exposed, software engineer arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आधार जैसे संवेदनशील दस्तावेज में सेंध लगाने वाला एक बड़ा फर्जीवाड़ा बालाघाट पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने फिंगरप्रिंट और आईरिश का क्लोन बनाकर आधार अपडेशन करने वाले मास्टरमाइंड मोहसीन खान (39) को गिरफ्तार किया है। आरोपी भरवेली का रहने वाला और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार मोहसीन आधार मशीन की लोकेशन छिपाने के लिए VPN का इस्तेमाल करता था, जिससे सिस्टम को लगता था कि अपडेशन अधिकृत केंद्र से हो रहा है, जबकि पूरा धंधा वह भरवेली से ही चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


भरवेली पुलिस की कार्रवाई में हुआ भंडाफोड़
एक शिकायत के बाद भरवेली थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। एडीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि मोहसीन ने अपने परिजनों और परिचितों के नाम से कई जगहों पर आधार अपडेशन के टेंडर जमा किए थे। टेंडर स्वीकृत होने के बाद आधार मशीनें और ID वह अपने पास रख लेता था। अधिकृत ऑपरेटरों के फिंगरप्रिंट के क्लोन तैयार करता था। इन्हीं फर्जी बायोमेट्रिक से सिस्टम में लॉगिन कर अपडेशन करता था। आईरिश स्कैन के लिए वह डिजिटल नकली आंखों का उपयोग करता था।

2011 से चला रहा था फर्जी सेंटर
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी 2011 से भरवेली के त्रिवेदी कॉम्प्लेक्स में स्थित एमपी ऑनलाइन और बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क से आधार अपडेशन का अवैध काम करता आ रहा था, जबकि उसके नाम से कोई अधिकार स्वीकृत नहीं था।

ये भी पढ़ें- मस्तक पर चन्द्रमा लगाकर शृंगारित हुए बाबा महाकाल, मंदिर में गूंजा 'जय श्री महाकाल'

नकली तकनीकी उपकरण बरामद
भरवेली पुलिस ने आरोपी के सेंटर से लैपटॉप, डमी फिंगरप्रिंट, नकली आईरिश प्रिंट और क्लोनिंग से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की है।

प्रशासनिक पहुंच भी थी मजबूत
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि आरोपी की प्रशासनिक पकड़ मजबूत थी। इसी कारण वह लंबे समय तक पकड़ा नहीं गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे और पूछताछ कर रही है। आगे और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed